बजट सेगमेंट में पोको का बड़ा धमाका, दो सस्ते स्मार्टफोन की एंट्री ने खत्म कर दी टेंशन


Poco M7 Pro 5G, Poco C75 5G, Poco M7 Pro 5G price, Poco C75 5G price, Poco 5g phone, 5g phone under

Image Source : फाइल फोटो
पोको ने भारतीय बाजार में पेश किए दो धांसू स्मार्टफोन्स।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो लेकिन बजट तंग है तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो सस्ते लेकिन दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। पोको की तरफ से पेश किए गए स्मार्टफोन्स में Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में आपको धमाकेदार फीचर्स दिए हैं। 

अगर आप बजट से लेकर मिड रेंज सेगमेंट में कोई नया और फीचर रिच स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए पोको के ये दोनों ही फोन्स एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। डेली रूटीन वर्क से लेकर मल्टी टास्किंग में ये चिपसेट आपको तगड़ी परफॉर्मेंस देने वाले हैं। आइए आपको दोनों स्मार्टफोन्स की डिटेल जानकारी देते हैं।

Poco M7 Pro 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Poco M7 Pro 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। अगर आप 6GB रैम वाले मॉडल को खरीदते हैं तो इसके लिए 14,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं अगर 8GB वाले वेरिएंट की तरफ जाते हैं तो 16,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसमें आपको तीन कलर वेरिएंट मिलते हैं जिसमें लैवेंडर फ्रास्ट, लूनर डस्ट और ऑलिव ट्विलाइट कलर ऑप्शन मिलता है। 

Poco M7 Pro 5G के फीचर्स

Poco M7 Pro 5G में आपको 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस gOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा दिया गया है। इसमें आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। 

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डु्अल कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5110mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। 

Poco C75 5G की कीमत और फीचर्स

Poco C75 5G को कंपनी ने सिर्फ एक सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलती है। पोको ने इस स्मार्टफोन को 8 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया है। इसके लिए आपको 7,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

अगर आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट में 20 दिसंबर से Poco M7 Pro 5G की सेल शुरू होगी। जबकि वहीं Poco C75 5G की सेल 19 दिसंबर से शुरू होगी। 

Poco C75 5G को फाचर्स

Poco C75 5G में 6.88 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले को लैग फ्री बनाने के लिए 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट दिया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5160mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- Jio,Airtel,BSNL और Vi के बीच में कांटे की टक्कर, जानें नए यूजर्स के मामले में किसने मारी बाजी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *