फौजी पर एसिड अटैक, आंखें और चेहरा झुलसा, गर्लफ्रेंड से मिलने गया था


झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में सेना के एक जवान पर एसिड अटैक किया गया है. इससे उसकी आंखें और चेहरा झुलस गया. उसे पहले झुंझुनूं और बाद में जयपुर रेफर कर दिया गया है. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. फौजी पर एसिड फेंकने का शक उसकी महिला मित्र पर जताया जा रहा है. फौजी की महिला मित्र विवाहित है. फौजी उसी से मिलने गया था. उसी दौरान उसके साथ यह हादसा हो गया. घटना के बाद उसकी महिला मित्र दिल्ली चली गई. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार कथित एसिड अटैक की यह घटना शनिवार को अलसुबह करीब पौने पांच बजे कुम्हारों का बास और भापर के बीच हुई. इस मामले में कुम्हारों का बास निवासी पूर्णमल कुम्हार ने थाने में रिपोर्ट दी है. उसने बताया कि उसका पोता अरुण कुमार भारतीय सेना में कार्यरत है. शनिवार को सुबह वह साइकलिंग करने के लिए घर से रवाना हुआ था. थोड़ी देर बाद उसने अपने ताऊ राजेंद्र को फोन किया. उसने बताया कि किसी ने उसकी आंखों में ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया है. इस पर राजेंद्र और महेंद्र गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे.

अरुण के पास आया था महिला का फोन
दोनों पहले अरुण को चिड़ावा के सरकारी ले अस्पताल गए. वहां से अरुण को पहले झुंझुनूं और बाद में जयपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल अरुण का जयपुर में इलाज चल रहा है. उसने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया शनिवार को अरुण के फोन पर चार बजकर 23 मिनट पर एक महिला का फोन आया हुआ है. फिलहाल इस मामले में महिला मित्र की ओर से एसिड फेंके जाने की संभावना जताई जा रही है.

कोई देख नहीं ले इसलिए हम थोड़े साइड में हो गए
इस संबंध में अरुण की महिला मित्र का कहना है कि वह हर प्रकार की जांच को तैयार है. अरुण सुबह उससे केवल मिलने के लिए आया था. वह भी रनिंग के लिए घर से गई थी. उसने कहा हमारा पहले से मिलने का प्लान था. जब हम दोनों बात कर रहे थे. उस दौरान गाड़ियां और बाइक्स वहां से आ-जा रही थी. कोई देख नहीं ले इसलिए हम थोड़े साइड में हो गए. उसी दौरान अरुण जोर-जोर से चिल्लाने लगा.

विवाहिता ने किया घटना से इनकार
ज्वलनशील पदार्थ (एसिड) के छींटे उसके भी मुंह पर आकर लगे. महिला का कहना है कि उसने कोई एसिड नहीं फेंका और न ही अरुण और उसके बीच कोई विवाद है. लेकिन घटना के बाद वह घबरा गई थी. इसलिए वह अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ दिल्ली निकल गई. महिला के मुताबिक दोनों तीन साल से संपर्क में है. इसका दोनों के घर वालों का पता है. सालभर पहले महिला के ससुराल वालों को इसका पता चल गया था. तब काफी विवाद हुआ था. अरुण जल्द ही वापस ड्यूटी पर जाने वाला था. इसलिए शनिवार को मिलने के लिए दोनों सुबह भापर रोड पर खड़े थे.

आखिर एसिड किसने फेंका?
हालांकि अभी यह भी साफ नहीं हो पा रहा है कि अरुण पर ​एसिड फेंका गया है या फिर कोई और ज्वलनशील पदार्थ. लेकिन पुलिस के सामने यह पहेली हो गई है कि ज्वलनशील पदार्थ किसने फेंका? अभी अरुण इस मामले में कुछ बताने की स्थिति में है. वहीं उसकी महिला मित्र ने इससे साफ इनकार कर दिया है. लिहाजा यह पूरा मामला पुलिस के लिए एक पहली बन गया है.

Tags: Jhunjhunu news, Love Story, Rajasthan news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *