फोटो में नजर आ रही ये मासूम बच्ची है बॉलीवुड की टॉप स्टार, पति भी है सुपरस्टार, पहचाना क्या?


Deepika Padukone- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कौन है फोटो में नजर आ रही ये क्यूट बच्ची?

बॉलीवुड में इन दिनों कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो इंडस्ट्री में खूब छाई हुई हैं। फोटो में बड़ी-बड़ी आंखें, प्यारी सी स्माइल, टोपी और स्वेटर पहने नजर आ रही ये बच्ची भी आज के समय की ऐसी ही स्टार है। ये आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है और इनके साथ काम करने को टॉप एक्टर-डायरेक्टर भी बेकरार रहते हैं। जब भी इनकी कोई फिल्म अनाउंस होती है फैंस इसे हिट करार दे देते हैं। ये अपनी प्यारी सी स्माइल के साथ आज भी सबको अपना दीवाना बना देती हैं। इन्होंने साल 2007 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से हैं। क्या आप इनका नाम बता सकते हैं?

कौन है फोटो में नजर आ रही ये क्यूट बच्ची?

अगर आप अभी भी इस बच्ची को नहीं पहचान पाए हैं तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं। दीपिका पादुकोण की ये चाइल्डहुड फोटो फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है। दीपिका के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और’ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया था। ये फिल्म साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी, जिसे आज भी काफी पसंद किया जाता है।

हॉलीवुड में भी किया काम

दीपिका पादुकोण पहली ही फिल्म से वो स्टार बन गईं और आज इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में अपना नाम बना चुकी हैं। दीपिका ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिनमें पीकू, बाजीराव मस्तानी, छपाक, चेन्नई एक्सप्रेस, ये जवानी है दीवानी, हैप्पी न्यू ईयर, राम लीला, जवान, पठान और कल्किः 2898 एडी जैसी फिल्में शुमार हैं। इसके अलावा वह हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। वह XXX में विन डीजल के साथ लीड रोल में नजर आई थीं।

रामलीला से शुरू हुई थी दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ की शूटिंग के दौरान ही दीपिका को अपनी जिंदगी का प्यार रणवीर सिंह मिले थे। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और इसी के साथ दोनों के बीच की नजदीकियां भी बढ़ने लगीं। आखिरकार 2018 में दोनों ने शादी कर ली और इसी साल यानी 2024 में अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने दुआ रखा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम शक्ति शेट्टी की भूमिका में हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *