Kolkata Doctor Case: कोलकाता की 31 वर्षीय डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में पीड़ित के माता पिता का दर्द एक बार फिर बढ़ गया है. लेडी डॉक्टर के पिता ने लोगों से अपील की है कि वे उनकी ‘बेटी का नाम’ लेने से बचें. उन्होंने कहा कि लोग उनकी बेटी के ‘क्षत-विक्षत शरीर’ की तस्वीरें न शेयर करें. उन्होंने लोगों से गलत जानकारी फैलाने से बचने के लिए भी कहा.
सोशल मीडिया पर लोग 8 और 9 अगस्त की उस रात को जान गंवा देने वाली ट्रेनी डॉक्टर की कथित तस्वीरें और नाम सोशल मीडिया पर तेजी से फैला रहे हैं. नियमानुसार पीड़ित की तस्वीर और नाम गोपनीय रखा जाना चाहिए लेकिन लोगों दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के मेसेजेस के साथ पीड़ित की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. माता पिता का दर्द इन तस्वीरों को देखकर और तेजी से उभरता है, यह जाहिर है. लेडी डॉक्टर के माता पिता ने दुनियाभर में बेटी को न्याय दिलाने के लिए हो रहे प्रदर्शनों और रिक्लेम द नाइट इवेंट के लिए कहा कि हमने एक बेटी खोई लेकिन लाखों बेटियां हमें मिल गईं.
OPINION: कोलकाता से लेकर राजस्थान तक, हॉस्पिटल से लेकर सड़क तक, हमें चैन से जीने का हक कब…?
इसी के साथ माता पिता ने सीबीआई के जांच के तरीके पर भी अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि हमसे सभी सबूत और दस्तावेज ले तो लिए गए लेकिन हमने यह भी कहा है कि मामले का मुख्य आरोपी संजय रॉय इस पूरे मामले में शामिल नहीं भी हो सकता है.
तहजीब के शहर को बदनाम करते ये दो चेहरे… क्या चाबुक से ही रुकेंगी ये हरकतें….?
वहीं इस पूरे मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है. वह आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इन फुटेज में दिख रहा है कि रेप और हत्या का मेन आरोपी संजय रॉय 35 मिनट बाद सेमिनार हॉल में निकला था.
Tags: Doctor murder, Doctors strike, Kolkata News, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 10:14 IST