प्लीज मेक इंडिया फॉर सेव वूमेन, कोलकाता रेप एंड मर्डर पर विधायक दीदी की अपील


हाइलाइट्स

पेरिस ओलंपिक में भागीदारी कर घर लौटीं विधायक दीदी श्रेयसी सिंह से कार्यकर्ताओं ने बंधवाई राखी. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित गोल्डन गर्ल ने कोलकाता घटना पर कहा- प्लीज मेक इंडिया फॉर सेव वूमेन.

जमुई. कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने वाली अर्जुन अवार्ड से सम्मानित निशानेबाजी की खिलाड़ी गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह जमुई सीट से विधायक हैं. हर बार की तरह इस साल रक्षाबंधन पर विधायक दीदी से दर्जनों समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने अपनी कलाई पर राखी बंधवायी. इस मौके पर संदेश देते हुए श्रेयसी सिंह ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि श्रेयसी सिंह ने रक्षाबंधन की बधाइयां देते हुए लोगों से कहा कि हाल ही में जिस तरह से कोलकाता में घटना हुई है, मेरी अपील होगी “प्लीज मेक इंडिया फॉर सेव वूमेन”. हम चाहेंगे कि महिला चाहे घर में यदि रात तक बाहर रहे वह सुरक्षित रहे.

श्रेयसी सिंह ने कहा कि, हमारी ओर से छोटा सा अभियान और पहल होगी कि हम अपने भाइयों को हर साल राखी बांधते हैं, भाई बहन का यह सुंदर त्योहार है. मेरी अपील है कि क्या हम लोग हम अपने बहनों की कलाइयों पर भी राखी बांध सकते हैं, और उद्देश्य दे सकते हैं कि भाई हमारी रक्षा न करेंगे तो बहनें भी एक दूसरे की रक्षा करेंगे, यह वादा है. श्रेयसी सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन का त्योहार उनके कार्यकर्ता उन्हें दीदी कह कर बुलाते हैं. कार्यकर्ता परिवार की तरह होते हैं और पर्व त्योहार परिवार के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. रक्षा बंधन के दिन वह अपने परिवार की तरह कार्यकर्ताओं के साथ इस त्यौहार को हर साल मनाते हैं और इसे परंपरा की तरह ले जाना चाहती हैं.

विधायक दीदी के निकनेम की चर्चा पीएम मोदी के साथ होने के मामले में श्रेयसी सिंह ने बताया कि ओलंपिक खेल कर जब रेलवे लोग वापस भारत लौटे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी, जिस दौरान हॉकी टीम के कप्तान का निकनेम सरपंच साहब हैं, पीएम मोदी ने तब पूछा था कि और कोई खिलाड़ी है जिसके टीम के लोग उसके निकनेम से बुलाते हैं. तब शूटिंग की टीम की बारी आई तब यह बताया गया कि उन्हें लोग विधायक दीदी कह कर बुलाते हैं.

बता दें कि पेरिस ओलंपिक खेल कर भारत लौटने के बाद विधायक दीदी के नाम से चर्चित हो चुकी श्रेयसी सिंह ने इस रक्षा बंधन पर भी दर्जनों समर्थकों और कार्यकर्ताओं की कलाई पर राखियां बांधी हैं. जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह गिद्धौर स्थित अपने घर लाल कोठी आवस पर रक्षाबंधन मनाया.

Tags: Bihar News, Jamui news, Rape and Murder



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *