प्रेमिका 3 दिन से पेट्रोल लेकर घूम रही थी, प्रेमी ने साथ रहने मना किया तो…


हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. इससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में आग को बुझाया और झुलसी हुई महिला को अस्पताल पहुंचाया. वहां उसकी गंभीर हालत हालत को देखते हुए इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत से पहले दिए गए बयानों में महिला एक युवक से प्यार करने का दावा कर रही थी. वह उसके साथ रहने की जिद कर रही थी. लेकिन उस शख्स ने जब इसके लिए मना कर दिया तो उसने खुद को आग लगा ली. थाने के सामने सुसाइड की घटना होने से अब पुलिस खौफ में है.

संगरिया पुलिस उपाधीक्षक करण मान ने बताया कि खुद को आग लगाने वाली महिला का नाम सरोज है. सरोज का कहना था कि वह संजय ज्यानी नाम के युवक से प्रेम करती है. कई दिनों से संजय उसका फोन नहीं उठा रहा था. सरोज ने बुधवार को थाने में एक परिवाद पेश कर संजय के साथ रहने की इच्छा जताई थी. इस पर पुलिस ने गुरुवार को संजय और सरोज को थाना बुलाया था. वहां दोनों की बातचीत कराई. संजय ने सरोज के साथ रहने से इनकार कर दिया.

महिला बोली संजय के बिना नहीं रह सकती
इससे सरोज को गुस्सा आ गया और वह बाहर चली गई. सरोज अपने साथ पेट्रोल लेकर आई थी. उसने थाने के बाहर जाकर पेट्रोल को अपने ऊपर उंडेल लिया और फिर आग लगा ली. थाना के पास आग लगाने की यह घटना होते ही वहां अफरातफरी मच गई. गंभीर रूप से झुलसी महिला का कहना था कि वह संजय के बिना नहीं रह सकती. वह तीन दिनों से स्कूटी में पेट्रोल लेकर घूम रही थी. संजय के मना करने पर उसने उसको कहा था कि वह उसके बिना नहीं रह सकती. वह उसकी बात नहीं मान नहीं मान रहा था लिहाजा उसने खुद ही पेट्रोल डालकर आग लगा ली.

झुलसी महिला ने बीकानेर ले जाते समय रास्ते में तोड़ दम
संगरिया डीएसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने महिला को आग से बचाया और उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर उसे हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. लेकिन बाद में वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे बीकानेर रेफर किया गया है. लेकिन बीकानेर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. डीएसपी का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. संजय शादीशुदा है. महिला के बयान ले लिए गए थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 11:26 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *