प्रीति जिंटा बॉलीवुड का जाना माना नाम है। उन्होंने बाॅलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, जिसमें से ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी कई हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं। हालांकि डिंपल गर्ल लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। प्रीति जिंटा अक्सर पोस्ट शेयर कर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के जरिए फैंस को बताया है कि उनकी जिंदगी में वो पल आया है, जिसने उन्हें इमोशनल कर दिया है।
प्रीति जिंटा क्यों हुईं भावुक?
दरअसल, प्रीति जिंटा के बच्चे जय और जिया अब स्कूल जाने लगे हैं। ऐसे में बच्चों के स्कूल के पहले दिन मां प्रीति जिंटा नर्वस दिखीं। प्रीति ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वा बच्चों की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके बच्चे कैमरे की तरफ पीठ करके बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान जय और जिया का फेस नहीं दिख रहा है। अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों की ये तस्वीर शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने अपने दिल की बात भी कही है। एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘मेरे नन्हे-मुन्ने स्कूल जाने के लिए तैयार हैं और मेरे लिए ये खुशी और गम दोनों का मिला जुला पल है। यकीन नहीं होता कि समय आ गया है और मां के रूप में मेरा शेड्यूल बहुत व्यस्त है।’ प्रीति जिंटा ने आगे लिखा है, ‘मेरे लिए यह एक खट्टा-मीठा पल है। मैं अपनी ही दुनिया में खुश हूं, लेकिन हमारे आस-पास की दुनिया में बहुत अशांति और दुख है। हम केवल यही उम्मीद और प्रार्थना कर सकते हैं कि हमारे आस-पास और अधिक प्यार और शांति हो, ताकि हम सभी खुशी-खुशी साथ रह सकें और अपने बच्चों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित दुनिया छोड़ सकें’।
सरोगेसी से जुड़वा बच्चों की मां बनीं एक्ट्रेस
बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी रचाई और लॉस एंजिल्स चली गईं। प्रीति ने 2021 में सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बच्चों, जय और जिया को जन्म दिया। उनके फिल्मी सफर की बात करें तो प्रीति ने साल 1998 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म “दिल से…” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। जल्द ही प्रीति जिंटा राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर 1947’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने को पूरी तरह तैयार हैं। जिसमें सनी देओल भी हैं। इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है।