प्रसार भारती ने लॉन्च किया नया OTT प्लेटफॉर्म, अब एक साथ मिलेंगी खबरें और होगा मनोरंजन


waves- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
वेव्ज।

भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने बुधवार को अपना खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ लॉन्च किया। एंड्रॉइड और आईओएस पर उपलब्ध इस ऐप का उद्देश्य ‘वेव्स- पारिवारिक मनोरंजन की नई लहर’ टैगलाइन के तहत विविधतापूर्ण कंटेंट पेश करना है। इस प्लेटफॉर्म को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया, जहां उन्होंने इसे भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। वेव्स द्वारा साझा किए गए एक प्रेस नोट के अनुसार लॉन्च के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और विभिन्न भाषाओं, खासकर कोंकणी में कंटेंट की विविधता को देखकर बहुत खुश हूं।’

इन भाषाओं में होगा प्रसारण

‘वेव्स’ हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया सहित 12 से अधिक भाषाओं में कंटेंट प्रदान करता है, जिसमें इन्फोटेनमेंट, गेमिंग, शिक्षा और शॉपिंग जैसी विधाएं शामिल हैं। इसमें 65 लाइव टीवी चैनल, वीडियो-ऑन-डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेम और यहां तक ​​कि ओएनडीसी के सहयोग से ऑनलाइन शॉपिंग भी शामिल है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा, ‘वेव्स ओटीटी सरकार के डिजिटल इंडिया विजन में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ग्रामीण दर्शकों को भारतनेट के माध्यम से कंटेंट तक पहुंच प्रदान करके डिजिटल मीडिया और मनोरंजन के बीच की खाई को पाटता है।’

क्या है नवनीत कुमार सहगल का कहना

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने बताया कि ‘वेव्स’ को परिवार के अनुकूल मनोरंजन, शिक्षा और खरीदारी के लिए ‘वन-स्टॉप हब’ के रूप में डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए परिवारों, बच्चों और युवाओं के लिए स्वच्छ कंटेंट प्रदान करता है।’ इस प्लेटफ़ॉर्म पर B4U, SAB ग्रुप और 9X मीडिया जैसे मनोरंजन नेटवर्क सहित 38 लाइव चैनल होंगे। इसमें कई न्यूज चैनल भी शामिल हैं। नए लॉन्च किए गए OTT प्लेटफॉर्म पर दूरदर्शन और आकाशवाणी के सभी चैनल भी दिखाए जाएंगे। लाइव चैनलों के अलावा वेव्स में फिल्मों, गेम्स और लाइव इवेंट के लिए समर्पित सेक्शन सहित कई तरह की ऑन-डिमांड चीजें भी होंगी। बुधवार को IFFI में इस प्लेटफॉर्म का आधिकारिक लॉन्च हुआ। इस साल की शुरुआत में प्रसार भारती ने टीवी चैनलों को इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया था।

वेव्स पर कुछ लाइव चैनलों की सूची:

डीडी इंडिया

डीडी किसान
डीडी न्यूज
डीडी भारती
बी4यू भोजपुरी
बी4यू कड़क
बी4यू म्यूजिक
9XM म्यूजिक
दिव्या
पिटारा मूवीज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *