‘प्रतिज्ञा’ से ‘बॉर्डर’ तक, लाखों के बजट में बनी थीं ये भोजपुरी फिल्में, करोड़ों में की कमाई


Bhojpuri

Image Source : INSTAGRAM
प्रतिज्ञा और बॉर्डर।

भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चा अब खूब होती है। भोजपुरी सितारों को भी अब सुपरस्टार का दर्जा हासिल है। मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे दिग्गजों के बाद पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहे हैं। तीनों ही सितारों का इस वक्त इंडस्ट्री में दबदबा कायम है। रानी चटर्जी, पाखी हेगड़े, मोनालिसा, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी जैसी एक्ट्रेसेज के नाम भी काफी हिट हैं। अपनी अदाओं और लटके-झटकों से ये हीरोइनें लोगों के दिलों में उतरने से नहीं चूकती हैं। इन सितारों की फिल्में देखने के लिए लोगों की भीड़ लगती है और ये फिल्में अच्छी खासी कमाई भी करती हैं। आज हम ऐसी ही फिल्मों की बात करेंगे जो कम बजट में बनने के बाद भी करोड़ों की कमाई कर चुकी हैं। इनका कलेक्शन नए रिकॉर्ड बना रहा है। 

बॉर्डर

दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘बॉर्डर’ साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को संतोष मिश्रा ने निर्देशित किया था। आम्रपाली दुबे फिल्म में लीड हीरोइन थीं। चंद लाख में बनी इस फिल्म ने बंपर कमाई की और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 19 करोड़ रुपये है। 

मेहंदी लगा के रखना

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भी काफी हिट है। जिस फिल्म में दोनों साथ नजर आते वो चलना तय रहती थी। फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ में दोनों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म को रजनीश मिश्रा ने निर्देशित किया था। ये फिल्म भी लाखों के बजट में ही बनी थी और इसने भी कमाई के नए आयाम सेट किए। कलेक्शन पर नजर डाले तो फिल्म की कमाई 14 करोड़ रुपये रही। 

प्रतिज्ञा

सुशील कुमार उपाध्याय के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ भी मामुली बजट में ही बनी थी। ये फिल्म साल 2008 में पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, पाखी हेगड़े, सोनाली जोशी के साथ-साथ मोनालिसा भी अहम रोल में थीं। 78 लाख की लागत में बनी इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 22 करोड़ रुपए रहा था।

ससुरा बड़ा पइसा वाला

भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप फिल्मों का जब भी जिक्र आता है तो उसमें ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’ का नाम जरूर आता है। ये फिल्म अपने दौर में सुपरहिट साबित हुई थी। साल 2004 में आई इस फिल्म से रानी चटर्जी ने पहली बार फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। लीड एक्टर के तौर पर मनोज तिवारी इसमें नजर आए थे। 35 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भी छप्परफाड़ कमाई की और 7 करोड़ रुपये छाप दिए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *