प्यार से गुलजार रहा सोशल मीडिया, फैन्स से भी खूब ली बधाई, लेकिन बेटी के जन्म के बाद ताबड़तोड़ जुबानी हमला


Prince Narula And Yuvika Chaudhry- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

टीवी की दुनिया के स्टार ‘प्रिंस नरूला’ (Prince Narula) और उनकी पत्नी ‘युविका चौधरी’ (Yuvika Chaudhary) का रिश्ता इन दिनों सवालों के घेरे में हैं। करीब 6 साल तक सोशल मीडिया के इस उमड़ते प्यार ने एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल दिया है। प्यार इजहार और प्रेग्नेंसी के दर्जनों पोस्ट्स में फैन्स की बधाईयां बटोरने वाले इस कपल का प्यार अब झगड़े में बदल गया है। प्रिंस नरूला ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए युविका पर हमला बोला है और झूठ बोलने का आरोप लगाया है। अब प्रिंस नरूला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Prince Narula

Image Source : INSTAGRAM

प्रिंस नरूला

ये है पूरा मामला…


इस पूरे मामले को समझने से पहले इस टीवी की दुनिया के स्टार कपल के बारे में जान लेते हैं। प्रिंस नरूला टीवी की दुनिया के बड़े स्टार हैं। साल 2016 में रियालिटी शो बिग बॉस-9 के विनर रहे प्रिंस नरूला की बिग बॉस के घर में ही युविका चौधरी से मुलाकात हुई थी। युविका चौधरी भी एक टीवी एक्ट्रेस हैं और करीब 10 साल से इंडस्ट्री में काम कर रही थीं। प्रिंस और युविका की बिग बॉस के घर में दोस्ती हुई और प्रिंस को युविका से प्यार हो गया। प्रिंस ने प्यार का इजहार किया और युविका ने थोड़ा समय लेकर इसे स्वीकार कर लिया। दोनों का ये रिश्ता यहीं से शुरू हुआ। साल 2018 में प्रिंस और युविका ने शादी कर ली। दोनों करीब 4 साल तक खुश रहे और सोशल मीडिया पर खूब रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहे। इन तस्वीरों पर फैन्स ने भी खूब प्यार लुटाया और बधाइयां देते रहे। लेकिन हाल ही में युविका चौधरी ने बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद युविका अपनी मां के साथ रहने चली गईं।

जब इसकी जानकारी फैन्स को मिली तो प्रिंस नरूला को ये कहते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया कि वे अपनी बेटी के जन्म के समय अपनी पत्नी के साथ नहीं थे। इसके बाद प्रिंस नरूला ने अपने ब्लॉग में ये कह दिया कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं मिली। हालांकि इन आरोपों के बीच युविका ने अपने एक ब्लॉग में कहा था कि प्रिंस को इसकी जानकारी थी लेकिन वे आए नहीं। अब इस मामले के बीच प्रिंस नरूला ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट किया है। जिसमें प्रिंस ने लिखा, ‘कुछ लोग ब्लॉग्स में झूठ बोलते हैं और सच्चाई का पुलता बनने की कोशिश करते हैं। वहीं कुछ लोग चुप रहते हैं क्योंकि उनके लिए ब्लॉग से ज्यादा रिश्ता इम्पोर्टेंट है।’ हालांकि इस पोस्ट में प्रिंस ने अपनी पत्नी युविका का नाम नहीं लिया है। लेकिन फैन्स दोनों के इस झगड़े के बीच युविका से इस पोस्ट को जोड़कर देख रहे हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *