जैसलमेर/नई दिल्ली. राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील पोखरण फायरिंग रेंज के पास आसमान से अनोखी चीज गिरी. उसके गिरते ही तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाकों में अफरातरफरी मच गई. लोग सहम गए. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने आर्मी, बीएसएफ और एयरफोर्स को भी इसकी सूचना दी. अब इस मामले में इंडियन एयरफोर्स का बड़ा बयान सामने आया है. एयरफोर्स ने बताया कि फाइटर जेट से एयर स्टोरी चूक से रिलीज हो गया जो पोखरण फायरिंग रेंज के पास जा गिरा. एयरफोर्स ने बताया कि इस घटना में संपत्ति या जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार, रामदेवरा के निकटवर्ती राठौड़ा गांव के खेत में बुधवार की दोपहर आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरने से हड़कंप मच गया. आसमान से उड़ती हुई संदिग्ध वस्तु खेत में गिरी, जिससे खेत में गहरा गड्ढा हो गया. चारों तरफ आग लगने से जमीन पर जलने के निशान भी बन गए. लोगों ने दूर से देखा तो तुरंत भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि आसमान से गुजर रहे हवाई जहाज से यह वस्तु गिरी. आसमान से गिरी चीज के जमीन से टकराते ही तेज धमाका भी हुआ. इससे ग्रामीण दहशत में आ गए.
मौके पर पहुंची पुलिस
पोखरण फायरिंग रेज में आसमान से अनोखी चीज गिरने की घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. इससे स्थानीय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी और रामदेवरा पुलिस की टी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों से संदिग्ध वस्तु के बारे में पूछताछ की गई. हालांकि, ग्रामीण इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सके. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई. इस घटना से किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने इसके बारे में सेना, बीएसएफ और एयरफोर्स को सूचना दी.
एयरफोर्स ने बताई सच्चाई
पोखरण फायरिंग रेंज में आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरने की घटना पर भारतीय वायुसेना की ओर से सफाई दी गई है. एयरफोर्स ने X पर पोस्ट कर इस घटना के बारे में सच्चाई बताई है. एयरफोर्स ने कहा कि IAF के एक फाइटर जेट से चूक के चलते एयर स्टोर रिलीज हो गया. वायुसेना ने आगे बताया कि इस घटना में किसी तरह के जान या माल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो. बता दें कि फाइटर जेट में हथियार फिट किए जाते हैं. इन बिल्ट के साथ ही एक्सटर्नल भी हथियार फिट किए जाते हैं. इसे टेक्निकल भाषा में एयर स्टोर कहा जाता है.
(इनपुट: जैसलमेर से सांवल दान)
Tags: Indian Airforce, National News
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 16:27 IST