कोलकाता. RG Kar मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की कथित रेप के बाद हत्या की वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. विभिन्न राज्यों के डॉक्टर्स लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी दल भी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. तृणमूल कांग्रेस के अंदर से भी सवाल उठने लगे हैं. इस बीच, आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर की मां और पिता का दर्द छलका है. रेप और मर्डर की शिकार ट्रेनी डॉक्टर की मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विरोध प्रदर्शन को दबाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने दर्दनाक दास्तान भी सुनाई. वहीं, पीड़िता के पिता ने मुआवजा स्वीकार करने से इंकार कर दिया. ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी न्याय दिलाने की सिर्फ बात करती हैं.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 19:28 IST