नई दिल्ली: देश के जाने वाले वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी सुप्रीम कोर्ट में जज साहब के सामने दिए गए दलीलों के कारण. तो कभी सुप्रीम कोर्ट में सामने के वकीलों से बहस करने के कारण. लेकिन इस बार वह किसी और कारण से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल X पर एक पोस्ट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन पर निशाना साधा है. इसका जवाब उन्होंने खुद X पर पोस्ट कर दिया है.
X पर BJP ने एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्ट में BJP ने अभिषेक मनु सिंघवी पर उनके इनकम को लेकर उनपर कटाक्ष किया था. BJP ने एक ग्राफिक शेयर किया. इसमें मनु सिंघवी की संपत्ति में साल 2006 में 77.64 करोड़ रुपये से 2024 में 1921 करोड़ रुपये तक की उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई गई. पोस्ट में व्यंग्यात्मक रूप से पूछा गया कि क्या सिंघवी उनके वित्तीय सलाहकार बन सकते हैं.
Bjp trolls: happy to become your financial advisor if you also pay tax of 714 cr in last 10 years as an INDIVIDUAL.
Pay karoge? Himmat hai? https://t.co/GBJVIx9Ip6
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) August 22, 2024