नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक भारतीय खेलों के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होने जा रहा है. इसका प्रदर्शन हमें आगे ले जाएगा और भारत अब रुकने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद यह बात कही. भारतीय खिलाड़ियों ने पीएम से मुलाकात से पहले लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में भी हिस्सा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस से लौटे हर खिलाड़ी से कहा कि आपने देश का मान बढ़ाया है. पीएम ने महिला खिलाड़ियों का खासकर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में बेटियों ने मेडल का श्रीगणेश किया. मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल दिलाया. उन्हें पिछली बार तकनीकी कारणों से निराश होना पड़ा था. मनु ने वह सब भूलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. अंकिता भकत ने अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया. मणिका बत्रा, श्रीजा अकुला ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत का मान बढ़ाया.
आप सब अचीवर हो
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से पूछा कि सबसे पहले ये बताइए कि कितने लोग हारकर आए. इस पर कुछ खिलाड़ियों ने हाथ उठाए. ज्यादातर लोगों ने हाथ नहीं उठाए. पीएम मोदी ने कहा कि एक बात यह नोट कर लीजिए कि आप में से कोई भी हारकर नहीं आया है. आप कुछ ना कुछ सीखकर आए हैं. खेल वह क्षेत्र है, जिसमें आप हारते नहीं, बल्कि सीखते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरे लिए आप सब अचीवर हो.’
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 10:06 IST