पूर्णिया में होटल के कमरा नंबर 304 में क्या हुआ था, पुलिस क्या कह रही?


हाइलाइट्स

पूर्णिया के क्रिस्टल ब्लू होटल में पंखे से लटका मिला युवती का शव. मृतक लड़की के परिजनों का आरोप, बॉयफ्रेंड ने बेटी की हत्या की. पूर्णिया सदर एसडीपीओ का दावा, जल्द करेंगे पूरे मामले का खुलासा.

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में होटल क्रिस्टल ब्लू में मंगलवार को पंखे से फांसी के फंदे से लटका एक युवती का शव बरामद हुआ था. उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. घटना सहायक खजांची थाना के जेल चौक के पास की है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है और मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि, इस केस में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

पूर्णिया सदर एसडीपीओ ने पुष्कर कुमार ने कहा कि अररिया की एक युवती निशा और पूर्णिया के राहुल कुमार ने होटल का कमरा नंबर 304 दो दिन पहले बुक कराया था. वहां से दोनो का आधार कार्ड भी मिला है. आज (मंगलवार) सूचना मिली की युवती ने होटल में पंखे से लटककर जान दे दी है. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने प्रेम प्रसंग में जान देने की बात लिखी है.

पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि घटना के बाद लड़का राहुल पहले गेट खुलवाने का प्रयास करता है, जब कमरा का गेट नहीं खुलता है तो वह वहां से भाग जाता है. एसडीपीओ ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा. जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद से लड़का और उसके घरवाले घर छोड़कर फरार हैं.

इस मामले में जानकारी यह सामने आई है कि कमरा नंबर 304 में एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें युवती अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार बाबुल राज नाम के लड़के को बता रही थी. जबकि मृतका निशा रानी के परिजनों ने इसे आत्हत्या मानने से इनकार कर दिया है. पिता और भाइयों ने पिता ने इसे साजिश के तहत हत्या करार दिया है. घर वालों का आरोप है कि 20 लाख के लालच में प्रेमी ने बेटी को धोखा दिया और निशा की हत्या कर उसे पंखे से टांग दिया.

वहीं, मृतका के पिता मदन मेहता ने आरोपी लड़के राज को फांसी देने की मांग की है. पिता का आरोप है कि राज और उसके घरवालों ने पहले उनकी बेटी को बदनाम किया और फिर बेटे की शादी तोड़ने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पिता के अनुसार 4 भाई बहनों में निशा सबसे छोटी थी. साइंस से इंटर के बाद उसने बीएससी नर्सिंग को बतौर करियर चुना था और वो वह अपने पेशे के माध्यम से लोगों की सेवा करना चाहती थी.

बकौल पिता मदन मेहता पूर्णिया के कृत्यानंद नगर प्रखंड में रहने वाला सूरज कुमार नाम का कैफे संचालक ने बाबुल राज नाम के इंस्टाग्राम आईडी से निशा को रिक्वेस्ट भेजा था. फ्रेंडशिप के बहाने निशा के करीब आया और फिर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. 1 साल से बातचीत हो रही थी और बेटी ने बताया था कि सूरज ने उससे शादी का वादा किया है और जल्दी ही उससे शादी करेगा. बताया जा रहा है कि बाबुल ही सूरज है और कमरा सूरज के नाम से बुक था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *