पूरा दिल्ली हुआ पानी-पानी, सड़कों रहीं गाड़ियां, IMD का भारी बारिश का अलर्ट


नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में बारिश हमने की नाम नहीं ले रही है. ऐसा लग रहा है मानो राष्ट्रीय राजधानी में आफत की बारिश हो रही हो. मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों के लिए दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में खास कर नोएडा गाजियाबाद और गुरुग्राम में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. गुरुवार की शाम गुरुवार की शाम दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में घंटे भर भारी बारिश हुई, जिसके वजह से सड़कों पर जल भराव की स्थिति हो गई. शाम को ऑफिस से घर लौटते समय हजारों लोगों को सड़कों पर जाम का सामना करना पड़ा नोएडा से दिल्ली जोड़ने वाली डीएनडी फ्लाईओवर से लेकर दिल्ली गुरुग्राम हाईवे पर गाड़ियां रहती हुई नजर आई. आपको बताते चले कि ऐसे हालात आने वाले हफ्ते में भी बना रहेगा. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

एएनआई ने गुरुवार की शाम को दिल्ली कई इलाकों से बारिश का विजुअल शेयर किया है. इसमें राष्ट्रपति भवन से लेकर धौला कुआं, प्रगति मैदान से लेकर के आईटीओ के साथ के कई इलाकों में बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया, जिसके वजह से लोगों को भारी मशक्कत उठाना पड़ा. आईएमडी ने बताया कि मानसून टर्फ दिल्ली के ऊपर बना हुआ है जिसके वजह से पूर्वी राजस्थान उत्तर प्रदेश के काफी हिस्से बिहार पश्चिम बंगाल उड़ीसा और झारखंड में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने पहाड़ों पर बादल फटने का अलर्ट जारी किया है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *