‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन करेंगे CM से मुलाकात, चिरंजीवी ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ


Allu Arjun

Image Source : X
अल्लू अर्जुन करेंगे CM से मुलाकात

अल्लू अर्जुन 26 दिसंबर को अपने परिवार के साथ CM रेवंत रेड्डी से ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले में मिलने वाले हैं। एक्टर के परिवार से उनके फूफा चिरंजीवी और पिता अल्लू अरविंद आज सुबह 10 बजे सीएम रेवंत रेड्डी से कमांड कंट्रोल सेंटर में मुलाकात करने वाले हैं। इस बैठक में सरकार की ओर से डिप्टी सीएम भट्टी, सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, उत्तम कुमार रेड्डी, दामोदरा राजनरसिम्हा मौजूद रहेंगे। संध्या थिएटर में हुई दर्दनाक घटना के बाद ये बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में श्रीतेज के हेल्थ और महिला की मौत के बारे में चर्चा होगी।

अल्लू अर्जुन करेंगे CM रेवंत रेड्डी से मुलाकात

घटनाक्रम और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ये बैठक बुलाई गई है। संध्या थियेटर भगदड़ कांड ने इंडस्ट्री पर काफी दुखद प्रभाव डाला है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की CM से यह मुलाकात बेहद अहम हो गई है। बैठक का सबसे बड़ा फोकस और मकसद मुख्यमंत्री की नाराजगी को दूर करना है। ऐसा लगता है कि इस बैठक के बाद खास तौर पर CM और अल्लू अर्जुन के बीच समझौता हो जाएगा। ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले में सुलह और अपना पक्ष रखने के लिए अल्लू अर्जुन के साथ चिरंजीवी और अल्लू अरविंद भी मौजूद रहेंगे।

पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद

अल्लू अरविंद ने घोषणा की है कि ‘पुष्पा 2’ फिल्म के निर्माता और टीम मिलकर पीड़ित परिवार की मदद कर रही है और 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इसी क्रम में संध्या थिएटर के बाहर घायल हुए 9 वर्षीय श्रीतेज को 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसमें से एक करोड़ रुपए अल्लू अर्जुन की ओर से दिए जा रहे हैं। वहीं ‘पुष्पा 2’ के निर्माता और निर्देशकों की ओर से 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे।

अल्लू अर्जुन पर क्या बोले रेवंत रेड्डी?

रविवार के दिन अभिनेता अल्लू-अर्जुन के घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद रेवंत रेड्डी का बयान सामने आया था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है,  ‘मैं फिल्मी हस्तियों के घरों पर हुए हमले की निंदा करता हूं। मैं राज्य के डीजीपी और शहर पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था के मामले में सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दे रहा हूं। इस मामले में कोई भी लापरवाही नहीं बर्दाश्त जायेगी। उच्च अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि संध्या थियेटर की घटना में असंबद्ध पुलिस कर्मी कोई प्रतिक्रिया न दें।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *