‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही रूल, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड, दूसरे हफ्ते की इतनी कमाई


Pushpa 2- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
पुष्पा 2 ने बनाया नया रिकॉर्ड

पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन-इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपने कलेक्शन के साथ ही एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म अपनी रिलीज के 11वें दिन 100 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही, जिससे इसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1322 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। इस फिल्म को देखने के लिए दूसरे शनिवार और रविवार को ऑडियंस की सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतार लगी रहीं। वहीं अब ‘पुष्पा 2’ देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

पुष्पा 2 ने भारत में 11वें दिन कमाए इतने करोड़

इंडस्ट्री कलेक्शन ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रविवार को घरेलू स्तर पर 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ का भारत में सभी भाषाओं का कलेक्शन 900.5 करोड़ रुपए हो गया है। अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने 725.8 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं सुकुमार निर्देशित इस फिल्म के दूसरे शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 73.90 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन ने भी शानदार रफ्तार पकड़ी है। इसने रविवार, 15 दिसंबर को 55 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 16 करोड़ रुपए और तमिल ने 3 करोड़ रुपए कमाए। कन्नड़ वर्जन ने 0.6 करोड़ रुपए कमाए, जबकि मलयालम वर्जन ने 0.4 करोड़ कमाए।

पुष्पा 2 ने दुनियाभर में कमाए 1300 करोड़! 

फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के अनुसार, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दूसरे शनिवार तक दुनिया भर में 1292 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म के तेलुगु वर्जन में शाम और दोपहर के शो में ज्यादातर दर्शकों के साथ 55.96 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई। फिल्म की ऑक्यूपेंसी के मामले में हैदराबाद और विजयवाड़ा सबसे आगे रहा है। हिंदी की बात करें तो फिल्म में कुल 61.29 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई। तेलुगु वर्जन की तरह, हिंदी में भी शाम और दोपहर के शो में सिनेमाघर हाउसफुल थे। ‘पुष्पा 2’ वर्ल्डवाइड 1300 करोड़ के ग्रॉस मार्क के करीब पहुंच रही है।

भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के देश में लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को मात दे दी है। इतना ही नहीं ‘केजीएफ 2’ का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 859.7 करोड़ रुपए था जो अब ‘पुष्पा 2’ ने 1292 करोड़ कमा कर तोड़ दिया है। इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *