‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज से 14 दिन पहले ही आ रहा ‘पुष्पाराज’, फिर से चलेगा अल्लू अर्जुन का जादू


Pushpa - India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अल्लू अर्जुन।

साल 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के मेकर्स जल्द ही इसका अगला पार्ट ‘पुष्पा 2 द रूल’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज है। फिल्म की रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। लोगों के बीच अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को देखने का उत्साह है। इसकी रिलीज से पहले ही मेकर्स लगातार रामांच बढ़ाने में लगे हुए हैं। पटना में ट्रेलर रिलीज के बाद अब मेकर्स ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। ‘पुष्पा: द राइज’ से ठीक 14 दिन पहले ही ‘पुष्पाराज’ थिएटर्स में नजर आने वाला है। ऐसा नहीं है कि फिल्म 14 दिन पहले रिलीज हो रही है, बल्कि ‘पुष्पा 2 द रूल’ को री-रिलज किया जा रहा है। 

पहले ही आएगा पुष्पा

‘पुष्पा 2 द रूल’ 22 नवंबर 2024 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये खबर ऐसे वक्त में आई है जब इसके सीक्वल पुष्पा 2: द रूल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है, खासकर इसके धमाकेदार ट्रेलर के रिलीज के बाद। अल्लू अर्जुन का एक छोटा सा वीडियो, जहां वो आइकॉनिक पुष्पा राज के अंदाज में दिख रहे हैं, सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ताकि फिल्म की फिर से रिलीज की खबर दी जा सके। इस खबर ने फैंस के बीच जबरदस्त जोश भर दिया है, जो बड़े पर्दे पर एक बार फिर पुष्पा का जादू देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यहां देखें पोस्ट

इस दिन रिलीज होगा पार्ट 2

यह घोषणा पटना के गांधी मैदान में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर के ग्रैंड लॉन्च के बाद की गई है, जहां इस ऐतिहासिक इवेंट को देखने के लिए 2 लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे। इस शानदार इवेंट में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी मौजूद थे। सीक्वल का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है और इसने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इस फिल्म को हाल के समय में मच अवेटेड रिलीज माना जा रहा है। फैंस ने पुष्पा राज के रूप में अल्लू अर्जुन के शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की है,और श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना की वापसी ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी। सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म में फहाद फासिल भी लीड विलेन के रूप में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *