पुष्पा 2 के आइटम नंबर की उड़ी धज्जी, Kissik का हिंदी वर्जन सुन लोगों ने पीटा माथा, बोले- ये क्या बना दिया?


Allu Arjun- India TV Hindi

Image Source : YOUTUBE
किसिक सॉन्ग के हिंदी वर्जन पर उठे सवाल।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ‘पुष्पा 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच  एक्साइटमेंट बनी हुई है। फिल्म की कहानी क्या होगी, इसका कुछ-कुछ अंदाजा फैंस पुष्पा 2 के पोस्टर और टीजर देखकर पहले ही लगाना शुरू कर चुके हैं। इस बीच मेकर्स की ओर से पुष्पा 2 के आइटम नंबर ‘किसिक’ लिरिकल वीडियो शेयर किया गया, जिसे सुनने के बाद लोगों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी है। पुष्पा 2 के इस गाने को सुनकर लोगों को ढिंचैक पूजा की भी याद आ गई है।

किसिक का हिंदी वर्जन लोगों को नहीं आया पसंद

साउथ सिनेमा की डांस क्वीन श्रीलीला और अल्लू अर्जुन पर फिल्माए गए ‘किसिक’ के बोल ही कुछ ऐसे हैं, जिसको सुनने के बाद लोगों का कहना है कि- ये गाना लिखा गया नहीं है, बल्कि गूगल ट्रांसलेट किया गया है। लोगों को इस गाने के बोल बेहद बेतुके लग रहे हैं, ऐसे में अब लोगों ने फिल्म पर भी शक जताना शुरू कर दिया है।

किसिक के हिंदी वर्जन पर यूट्यूब यूजर्स के कमेंट

पुष्पा 2 का ‘किसिक’ सुनने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘सुनकर हंसी आ रही है। ऐसा लगता है कि ढिंचैक पूजा का अपडेटेड वर्जन है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘मैं इस गाने को अपने अलार्म में लगाने वाला हूं, ताकि इसके बजने से पहले ही उठ जाऊं।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘किसिक गाना सुनकर तो मेरा दिमाग ही खिसक गया।’

फिल्म पर भी होने लगा शक

पुष्पा 2 जैसी 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म में किसिक जैसा गाना सुनकर फैंस भी अब निराश हो रहे हैं।  गाने में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वो लोगों को बहुत ही बचकाना लग रहा है। गाना सुनने के बाद पुष्पा 2 से उम्मीद लगाए बैठे दर्शक भी काफी निराश हैं और उन्हें अब फिल्म पर ही शक होने लगा है। गाना सुनकर लोगों को ऐसा धक्का पहुंचा है कि वो ये तक कहने को मजबूर हो गए कि पुष्पा नहीं झुकेगा लेकिन, इस गाने ने उनकी उम्मीदों को जरूर झुका दिया है। किसिक का लिरिकल वीडियो टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है, जिसे अब तक 91 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *