‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे अल्लू अर्जुन, एक्टर को देखने पहुंची भीड़ में मची भगदड़, 1 की मौत


Pushpa 2 The Rule- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर यानी बुधवार को हैदराबाद के आरटीसी क्रॉस रोड स्थित संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। अल्लू अर्जुन, श्रिवल्ली यानी रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म देखने संध्या थिएटर पहुंचे, जहां एक्टर के फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। अल्लू अर्जुन को देखने के लिए थिएटर के बाहर फैंस की इतनी भीड़ जुट गई कि धक्का-मुक्की शुरू हो गई। लोग गिरने लगे, जिससे पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। इस दौरान एक दुखद घटना घटी। थिएटर में अल्लू अर्जुन के पहुंचने के बाद मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और कम से कम दो अन्य घायल हो गए।

संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़

स्क्रीनिंग से पहले जब भारी भीड़ थिएटर के गेट की ओर बढ़ी तो अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए उत्सुक प्रशंसक अभिनेता के आते ही प्रवेश द्वार की ओर दौड़ पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया।

पुष्पा 2 के प्रीमियर शो में अफरा-तफरी में महिला की मौत

दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती अपने पति भास्कर और अपने दो बच्चों श्री तेज (9) और संविका (7) के साथ पुष्पा 2 का प्रीमियर शो देखने आई थीं। भीड़ के गेट तोड़ने के बाद रेवती और उनका बेटा श्री तेज हंगामे के बीच बेहोश हो गए। पुलिस ने  बताया, “39 वर्षीय पीड़िता संध्या थिएटर में बेहोश हो गई और उसे इलाज के लिए दुर्गा बाई देशमुख अस्पताल लाया गया।” हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दो गंभीर रूप से घायल

गंभीर रूप से घायल श्री तेज को बेहतर इलाज के लिए बेगमपेट के केआईएमएस  KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे सहित अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। रेवती के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल से गांधी अस्पताल ले जाया गया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *