‘पुष्पा’ के बचाव में कूदी ‘श्रीवल्लि’, गिरफ्तारी के बाद रश्मिका ने किया पोस्ट, बोलीं- ‘कोई एक व्यक्ति नहीं है जिम्मेदार’


Allu Arjun And Rashmika Mandanna- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना

मनोरंजन की दुनिया में शुक्रवार का दिन अल्लू अर्जुन के नाम रहा। हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था। हालांकि अब अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। इससे पहले निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश दिया था। अब अल्लू अर्जुन की इस गिरफ्तारी के मामले में दूसरे कलाकों ने भी अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म की हीरोइन रहीं रश्मिका मंदाना (श्रीवल्लि) ने भी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पोस्ट किया है। अल्लू अर्जुन को जमानत मिलने के बाद रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर अपना अविश्वास व्यक्त करते हुए लिखा कि  ‘मैं अभी जो देख रही हूं उस पर विश्वास नहीं कर सकती। जो घटना हुई वह एक दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद दुखद घटना थी। हालांकि यह देखना निराशाजनक है कि हर चीज का दोष एक ही व्यक्ति पर मढ़ा जा रहा है। यह स्थिति अविश्वसनीय और हृदयविदारक दोनों है।’

ये है गिरफ्तारी का कारण

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ बीते 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसका प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थियेटर में रखा गया था। यहां भीड़ बढ़ने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की उम्र 35 साल थी। महिला की मौत के बाद पुलिस ने मामले में अल्लू के साथ थियेटर के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को अल्लू अर्जुन और उनके बॉडीगार्ड संतोष को गिरफ्तार कर लिया था। हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई , जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की गई। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई है। 

Pushpa-2

Image Source : INSTAGRAM

पुष्पा-2

पुलिस स्टेशन के बाहर लगी फैन्स की भीड़

वहीं अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद फैन्स भी पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे। इसके साथ ही तेलंगाना की राजनीति भी अब इसको लेकर गरमाने लगी है। बीआरएस पार्टी के कर्यवाही प्रेसिडेंट केटी रामा राव ने इसको लेकर पोस्ट किया है। जिसमें रामा राव ने कहा, ‘नेशनल अवॉर्ड विजेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी सत्ताधारियों की असुरक्षा को दर्शाता है। मेरी मृतक के परिवार को पूरी सहानुभूति है। लेकिन इसका असल जिम्मेदार कौन है। अल्लू अर्जुन को इस तरह गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए, खासकर उस चीज के लिए जिसके वे सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं हैं।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *