ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से चल रहे विवाद ने एक नया मोड ले लिया है। भुवनेश्वर के डीसीपी कार्यालय के सामने ओड़िया फिल्म निर्देशक बॉबी इस्लाम और अभिनेता मनोज मिश्रा के बीच जो हुआ उसने फिल्म इंडस्ट्री और ओड़िया फिल्म दर्शकों के बीच सनसनी फैला दी है। भुवनेश्वर के डीसीपी कार्यालय के सामने मनोज मिश्रा और बॉबी इस्लाम एक दूसरे से भीड़ गए। पहले से एक दूसरे के बीच चल रहे मामले को सुलझाने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को भुवनेश्वर डीसीपी ऑफिस बुलाया था, लेकिन बात सुलझने के बजाय और बिगड़ गई।
फिल्म को लेकर एक्टर और डायरेक्टर में हुई लड़ाई
ये पूरा मामला एक फिल्म के नाम से जुड़ा हुआ है। उस फिल्म के नाम को लेकर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मनोज मिश्रा अपनी आपत्ति जताते आए। दरअसल, फिल्म के नाम में एक शब्द है, जिसे हिंदी में गाली माना जाता है पर ओड़िया भाषा में इसका अर्थ विधवा हो जाता है। ओड़िया फिल्म में इस्तेमाल होने वाले शब्द को लोग हिंदी शब्द के अर्थ से ना जानने लगें, इसीलिए मनोज फिल्म के नाम को बदलने की मांग कई दिनों से कर रहे हैं। हाल ही में निर्देशक बॉबी इस्लाम ने सोशल मीडिया पर मनोज के लिए उस ‘विवादित शब्द’ का इस्तेमाल कर दिया, जिससे मनोज मिश्रा और भड़क गए और उन्होंने निर्देशक बॉबी इस्लाम के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवा दी।
डायरेक्टर को जान से मारने की मिली धमकी
बॉबी इस्लाम ने भी 13 नवंबर को कटक के दर्गाह बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें व्हाट्सऐप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने अपनी पहचान मनोज मिश्रा के शुभचिंतक के रूप में बताई। बॉबी ने शिकायत में कहा कि अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो इसके लिए मनोज मिश्रा और उनकी टीम जिम्मेदार होगी। इससे पहले, 12 नवंबर को मनोज मिश्रा के खिलाफ साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई थी। यह शिकायत ओडिशा फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर मनोज के बयानों को लेकर की थी।
डीसीपी ऑफिस के बाहर हुआ बवाल
शिकायत में आरोप लगाया गया कि मानों मिश्रा ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों और निर्देशको का चरित्र हनन कर रहे हैं। उन्होंने अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कल शुक्रवार को जब दोनों पक्षों को डीसीपी ऑफिस बुलाया गया तो वहां माहौल और गरमा गया। बॉबी इस्लाम ने मनोज मिश्रा को फिर से उकसा दिया जिसके बाद मनोज मिश्रा उन पर कूद पड़े। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मनोज उनके पास दौड़ते हुए जाते हैं और पीछे से एक पुलिस अधिकारी गुस्से से लाल मनोज को कसकर पकड़ लेते हैं । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बातचीत जारी है। ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री में यह झगड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है।
ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट