पुलिस के जाल में फंसी 2 कातिल हसीनाएं, मीठी बातों से कइयों की जेब कर डाली खाली


झुंझुनूं. झुंझुनूं की पचेरी कलां पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कराकर लोगों से रुपये ऐंठने वाली गैंग की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई दोनों महिलाओं ने रेप के छह मामले दर्ज करा रखे हैं. पकड़ी गई महिलाएं नारनौल और बहरोड़ में अपना गैंग चलाती है. ये दोनों महिलाएं पचेरी कलां थाना इलाके के एक व्यक्ति को हनी ट्रैप कर उससे सात लाख रुपये की डिमांड कर रही थी. ये पैसे वालों लोगों को ढूंढकर उन्हें अपना शिकार बनाती हैं.

पचेरीकलां पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार की गई महिलाएं तीजा और पूजा उर्फ नाथी है. दोनों महिलाएं बेहद शातिर हैं. ये लोगों से जान पहचान बढ़ाकर बाद में उनसे फोन पर मीठी मीठी बातें कर अपने जाल में फंसाती हैं. शिकार जब पूरी तरह उनके चंगुल में फंस जाता है तो फिर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठती हैं. इन्होंने बीते 20 अगस्त को पचेरी कलां थाना इलाके में एक व्यक्ति के खिलाफ रेप केस दर्ज कराया था.

15 दिन पहले मोबाइल पर फोन आया था महिला का
दूसरी तरफ इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने भी पचेरी कलां थाना पुलिस को शिकायत की. उसने अपनी शिकायत में बताया कि 15 दिन पहले उसके मोबाइल पर फोन आया था. महिला ने नौकरी मांगी थी तो उसने मना कर दिया. अब महिलाओं ने 19 अगस्त को रिश्तेदारों को फोन कर बताया कि उन्होंने मेरे खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया. इसमें राजीनामा करने के लिए रुपये की मांग की.

समझौता करने की एवज में 7 लाख रुपये मांगे
20 अगस्त को इन महिलाओं ने फिर से फोन करके समझौता करने की एवज में 7 लाख रुपये मांगे. रुपये नहीं देने पर जेल भिजवाने की धमकी दी. पीड़ित ने रुपए देने से मना किया तो कहा कि फिर सौदेबाजी कर साढ़े तीन लाख रुपये मांगने लगी. वे रुपये के लिए लगातार दबाव बना रही थी. इससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर थानाधिकारी राजपाल यादव के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे मामले की जड़ तक गई. फिर दोनों महिलाओं को हनी ट्रैप के केस में गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपी महिलाएं सहेली है
थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि दोनों आरोपी महिलाएं सहेली है. इन्होंने गिरोह बना रखा है. ये झुंझुनूं जिले से सटे हरिायाणा के नारनौल और बहरोड़ में रहकर पिछले पांच साल से लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनको ठग रही है. कई लोग शर्मिंदगी और बदनामी के चलते पुलिस तक इनकी शिकायत नहीं कर पाए. इनके खिलाफ 2019 में कोटपुतली में भी हनी ट्रैप का मामला दर्ज हुआ था.

पैसे वालों को ही टारगेट करती है
ये किसी भी शख्स को हनी ट्रैप करने से पहले उसकी पूरी जानकारी जुटाती है. फिर उसकी रैकी करती हैं. ये पैसे वालों को ही टारगेट करती है. फोन पर बातचीत करती है. उसे अपने झांसे में लेती है. फिर जेल भिजवाने और मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठती है. रुपये नहीं देने पर मुकदमा दर्ज कराकर प्रताड़ित करती है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Tags: Honey Trap, Jhunjhunu news, Rajasthan news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *