प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो देशों की यात्रा के पहले चरम में पोलैंड पहुंच गए. यहां से वह यूक्रेन के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी के इस दौरे का मुख्य मकसद रूस के साथ चल रहे युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान निकालना है. पीएम मोदी यूक्रेन दौरे के दौरान वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेवेंस्की से साथ बातचीत करेंगे. लेकिन, पीएम मोदी के दौरे के बीच रूस ने बड़ा खेल कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर भीषण हमने की चेतावनी दी है.
दरअसल, बीते दिनों यूक्रेन इस युद्ध में बड़ी बढ़त बना ली. उसने रूसी राजधानी मास्को की सुरक्षा में भी सेंधमारी कर दी. यूक्रेन के सैनिकों कई रूसी क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है. इस कारण रूस और पुतिन तिलमिला गए हैं. दूसरी तरह यूक्रेन लगातार मास्को पर ड्रोन दाग रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन ने मास्को पर अब तक सबसे बड़ा हमला किया है. ऐसे में रूसी एयर डिफेंस ने 11 यूक्रेनियन ड्रोन को मार गिराया. रूसी सेक्युरिटी काउंसिल के डिप्टी हेड दमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि रूस के कुर्स इलाके में यूक्रेनी सेना के घुसपैठ के बाद अब कीव के साथ कोई बातचीत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जब तक हम यूक्रेन को जब तक हरा नहीं देते तब तक उससे कोई बातचीत नहीं होगी.
बीते माह रूस गए थे पीएम
रूस ने ये बातें ऐसे समय की है जब पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने बीते नौ जुलाई को रूस का भी दौरा किया था. उस दौरे में भी उन्होंने कहा था कि रूस-यूक्रेन के बीच विवाद का समाधान जंग नहीं है. उन्होंने उस वक्त पुतिन की मौजूदगी में जंग खत्म करने की अपील की थी.
बुधवार को पोलैंड रवाना होने से पहले अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति हमारी आपसी प्रतिबद्धता दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करती है. मैं, हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मिलने के लिये उत्सुक हूं. वारसॉ से ही मोदी कीव जाएंगे, जो 1991 में देश के स्वतंत्र होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी.
मोदी ने कहा कि एक मित्र और साझेदार के रूप में हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की उम्मीद करते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वारसॉ और कीव की उनकी यात्रा दोनों देशों के साथ व्यापक संपर्कों की स्वाभाविक निरंतरता के रूप में काम करेगी और आने वाले वर्षों में मजबूत और अधिक जीवंत संबंधों की नींव रखने में मदद करेगी. लेकिन, यूक्रेन-रूस जंग में आई तेजी और रूस के बौखलाने की घटना ने पीएम मोदी की शांति की कोशिश को झटका दिया है.
Tags: Pm modi news, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 22:30 IST