जयपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी ने जोधपुर में रविवार शाम को राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. देश के तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार राजस्थान आए हैं. समारोह का आयोजन सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुआ. विशिष्ट अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े थे. समारोह में सूबे के सीएम भजनलाल शर्मा, सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के कई न्यायाधीशाें ने भी शिरकत की. पीएम मोदी के जोधपुर दौरे को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर रहा और सुरक्षा में 2500 जवान तैनात रहे.
राजस्थान में एक बार फिर से तबाही वाली तूफानी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने आज राजस्थान में बारिश को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने आज राजस्थान के चार जिलों के लिए अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट, 10 जिलों के लिए अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और पांच जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और पानी के बहाव तथा भराव वाले इलाकों से दूर रहें.
इससे पहले जोधपुर और जयपुर में शनिवार रात को झमाझम बारिश हुई. कोटा शहर सहित वहां कई ग्रामीण इलाकों में रात से जोरदार बारिश का दौर चल रहा है. कोटा शहर सहित एमपी से सटे इलाकों तक में झमाझम बारिश हो रही है. इससे सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कई जगह रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं. लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में पानी भर जाने से सोयाबीन और उड़द की फसल खराब होने लगी है.