भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जब खेलते थे तो उनकी गिनती दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाज में होती थी। क्रिकेट तीनों ही फॉर्मेट में उनका खेलने का अंदाज तूफानी होता था। यही कारण है कि उनके नाम टेस्ट में 2-2 तूफानी तिहरे शतक दर्ज हैं। सहवाग के रिटायरमेंट के बाद अब उनके बेटे क्रिकेट का ककहरा सीख रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह बेटे आर्यन ने भी क्रिकेट में बड़ा धमाका कर दिया है।
आर्यवीर सहवाग ने दिल्ली के लिए कूच बिहार ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोकते हुए सनसनी मचा दी है। 17 साल के आर्यवीर ने शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर नाबाद 200 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 34 चौके और दो छक्के जड़े। इस तरह वह सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। आर्यवीर की इस शानदार पारी की बदौलत दिल्ली की टीम 208 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।
इस साल की शुरुआत में आर्यवीर ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के लिए अंडर-19 डेब्यू किया था। उन्होंने 49 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी धाक जमाई थी। इस तरह दिल्ली की टीम 49 रन से मैच जीतने में सफल रही थी। आर्यवीर जूनियर क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। पिछले साल सहवाग ने खुलासा किया था कि उनके बेटे आर्यवीर ने पहले ही आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पर अपनी नज़रें गड़ा दी हैं।