पिता और सौतली मां की हत्या कर कुवैत जा छिपा बेटा, वहां भी सताने लगा डर…


प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ के बहुचर्चित मुंगाना ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने भारत छोड़कर कुवैत भाग चुके इस आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवाया था. इस मामले में अभी तक तीन महिलाओं सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है

धरियावद पुलिस उप अधीक्षक नानालाल साल्वी ने बताया कि बीते 27 जुलाई को मुंगाना निवासी डायालाल लबाना उसके भाई कनिलाल और कांतिलाल ने अपनी पत्नियों तथा अन्य के साथ मिलकर अपने पिता सूरजमल लबाना, सौतेली मां लच्छीदेवी तथा सौतेले मासूम भाई को मौत के घाट उतार दिया था. बाद में उनके शवों को पत्थर से बांधकर पांचाली एनिकट में फेंक दिया था.

आईजी ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था
इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं सहित छह आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन वारदात के बाद डायालाल कुवैत भाग गया था. इस पर बांसवाड़ा रेंज आईजी एस परिमाला ने डायालाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर लुकआउट नोटिस जारी करवाया था. कुवैत में पकड़े जाने के डर से डायालाल वहां से वापस अहमदाबाद आया था. वह अहमदाबार में फरारी काटने का प्लान बनाकर आया था. लेकिन पुलिस को उसके प्लान की जानकारी मिल गई. इस पर उसने उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया.

सूरजमल को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया था
उल्लेखनीय है कि सूरजमल लबाना ने अपनी पत्नी की मौत के बाद सामाजिक रीति-रिवाजों के विपरीत जाकर दुबारा शादी कर ली थी. इससे उसके तीनों बेटे और बहू समेत समाज के पंच पटेल नाराज हो गए थे. पंच पटेलों ने सूरजमल पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया था.

कोर्ट ने दिए थे सूरजमल की सुरक्षा के निर्देश
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सूरजमल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. फिर यह मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा था. कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिए थे कि सूरजमल उसकी नई पत्नी और उसके बेटे की सुरक्षा व्यवस्था करे. लेकिन पुलिस उनकी सुरक्षा करने में सफल नहीं हो पाई. समाज का फैसला सूरजमल पर भारी पड़ गया और उसे, उसकी नई पत्नी तथा उसके बच्चे को बेरहमी से मार दिया गया. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Tags: Murder case, Pratapgarh news, Rajasthan news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *