पाकिस्तान भारत में मिलेगा या फिर… CM योगी विभीषिका दिवस पर जमकर गरजे


लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन सभी पीड़ितों को याद किया, जो इसके शिकार हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा पहले की गलतियों को भूलकर हमें अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेने की बात कही. उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या कारण था कि दुनिया का एक सनातन राष्ट्र जो हजारों साल तक भारत रहा. विदेशी आक्रांताओं को झेला, अंग्रेजों का गुलाम बना फिर आजादी की लड़ाई को लड़कर विदेशी हुकूमत से स्वतंत्र हुआ, लेकिन आजादी मिलते ही उस सनातन राष्ट्र को विभाजन की त्रासदी झेलना पड़ा.

सीएम योगी विभाजन दिवस पर कांग्र्स सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश का विभाजन किसी युग में नहीं हुआ, वह दुर्भाग्य रूप से सत्ता लोलुप्त कांग्रेस के काल में हुआ. कौन नहीं जानता है कि अगर तत्कालीन राजनीतिक नेतृत्व दृढ़ता का परिचय देता दुनिया की कोई ताकत इस प्राकृतिक विभाजन को मूर्त रूप नहीं दे पाती. लेकिन, दृढ़ इच्छा शक्ति का अभाव था. सत्ता की लालच थी, उनको किसी भी तरह से सत्ता चाहिए थी. इसके लिए चाहे देश को ही क्यों ना दांव पर क्यों न लगाना पड़े. हुआ यही भी, और 1947 के बाद से यह लगातार हो रहा. इन लोगों (कांग्रेस) ने देश को दांव पर लगाकर राजनीति की थी जिसकी कीमत जनता को अब भी चुकानी पड़ रही है.

सीएम ने कहा कि इस विभाजन की त्रासदी हम सबको उनकी गलतियों की तरफ ध्यान आकर्षित करती है. भारत बल, बुद्धि और विद्या सब में दुनिया का ध्यान आकर्षित करने की क्षमता रखता है. 16वीं शताब्दी तक भारत का डंका पूरी दुनिया में बजा करता था. भारत इतना समृद्ध था कि उसने कई सौ वर्षो तक विदेशी आक्रांताओं के आक्रमण को झेलता रहा. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने कितने ही स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान को बर्बाद कर दिया और उसी कीमत आज हम चुका रहे हैं.

सीएम ने कहा कि 14 अगस्त को जब विभाजन की त्रासदी हो रही थी, 15 अगस्त को देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू तिरंगा को फहरा रहे थे. कांग्रेस के नेताओं ने देश के अंदर आजादी के जश्न को मना कर, उन लाखों लोग, जो अपने मातृभूमि को छोड़ने के लिए, अपने परिवारों को छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे थे, उनकी यातनाओं को को दरकिनार किया. 14 अगस्त 1947 को विभाजन के बाद किस प्रकार का मानवीय अत्याचार हो रहा था या किसी से भी छुपा हुआ नहीं है, यह चित्र बहुत कुछ बोल रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि आज डेढ़ करोड़ हिंदू बांग्लादेश के अंदर चिल्ला-चिल्लाकर अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दुनिया का मुंह बंद है, हमारे देश के सेक्युलरिस्ट का मुंह बंद है क्योंकि उनको तो अपने वोट बैंक की चिंता है, अगर इस मुद्दे पर कुछ बोला तो उनका वोट बैंक खिसक जाएगा. इनकी मानवीय संवेदना मर चुकी है. मानवता की रक्षा के लिए उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकलने वाला है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि अंग्रेजों से सत्ता उस समय इन लोगों (कांग्रेस) ने प्राप्त किया. वे वास्तव में भारत की सत्ता का नेतृत्व नहीं कर रहे थे, बल्कि अंग्रेजों के मानस पुत्रों के रूप में भारत की सत्ता का संचालन कर रहे थे. आज देश उसी का परिणाम झेल रहा है. सीएम ने महर्षि अरविंद की 1947 से के विभाजन पर कही गई बात को याद किया. सीएम ने कहा कि महर्षि अरविंद ने कहा था कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं है. या तो उसका भारत में विलय होगा या दुनिया से हमेशा के लिए समाप्त होगा.

Tags: CM Yogi Aditya Nath, Uttar pradesh cm



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *