West Indies Test Squad For Pakistan Tour: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। टीम का कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को बनाया गया है। टीम स्टार स्पिनर गुडाकेश मोती की वापसी हुई है। वह बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे, क्योंकि उस समय वह ग्लोबल सुपर लीग में हिस्सा ले रहे थे। अब वह नेशनल ड्यूटी पर लौटे हैं।
आमिर जंगू को मिला मौका
विकेटकीपर बल्लेबाज आमिर जंगू को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाया है और अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। चार दिनों वाले घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने पांच मैचों में 63.50 की औसत से दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 500 रन बनाए, और त्रिनिदाद और टोबैगो के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। आमिर जंगू ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था और पहले ही मैच में बेहतरीन शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। इस बात की पूरी संभावना है कि वह टेस्ट में डेब्यू करें।
शमर जोसेफ सीरीज से हैं बाहर
दूसरी तरफ स्टार तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है। वह चोटिल हैं और उनके पिंडली में दिक्कत है। इसी वजह से वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से भी चूक गए थे। अल्जारी जोसेफ को भी टेस्ट स्क्वाड में नहीं चुना गया है। वेस्टइंडीज की टीम को इन दोनों की कमी खलेगी।
वेस्टइंडीज के कोच ने आमिर जंगू की तारीफ की
वेस्टइंडीज के मुख्य कोच आंद्रे कोली ने कहा कि स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए गुडाकेश मोती वापस आ गए हैं। जबकि आमिर जंगू ने घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। इसी वजह से उसका सेलेक्शन हुआ है। जनवरी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए, हमने जो अच्छा किया है उसे आगे बढ़ाने और 2024 से मिली सीख को रिजल्ट में बदलने पर फोकस है।
पाकिस्तान टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडेन सील्स , जोमेल वारिकन।