पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग रिश्ते पर बादशाह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘लोग वहीं सोचते हैं जो…’


Badshah, Hania Aamir- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
बादशाह-हानिया आमिर

रैपर-बॉलीवुड सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लंबे समय से अपने डेटिंग रूमर्स के कारण चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया आए दिन दोनों की तस्वीरें और वीडियो साथ में वायरल होती रहती है। दुबई में कॉन्सर्ट के दौरान हानिया के साथ फोटो खिंचवाने के बाद से ही ये अटकलें लगाई जाने लगी थीं। इतना ही नहीं उनकी मुलाकात की झलकियां भी उनके फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती है। इस बीच अब बादशाह ने इन अफवाहों पर सफाई देते हुए अपने रिश्ते के बारे में खुलासा कर दिया है और बताया कि वह एक-दूसरे के साथ कैसी बॉन्ड शेयर करते हैं।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे बादशाह!

आज तक को दिए इंटरव्यू में बादशाह ने हानिया आमिर के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ‘हानिया मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और हम दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। हम जब भी मिलते हैं तो खूब मस्ती करते हैं और यही सबसे बड़ी बात है। वह अपनी जिंदगी में खुश है और मैं अपनी जिंदगी में। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है, लेकिन लोग अक्सर इसका गलत मतलब निकाल लेते हैं और वही देखते हैं जो उन्हें यकीन दिलाना होता है। लोग वहीं सोचते हैं जो वह देखना चाहते हैं।’

कौन है हानिया आमिर?

बादशाह और हानिया अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें-वीडियो शेयर करते रहते हैं। हानिया द्वारा शेयर की गई एक क्लिप में, वह और बादशाह एक-दूसरे से हाथ जोड़कर मिलते हैं। फिर हानिया जोर से रैपर को आवाज लगती है, जिसके बाद बादशाह उनसे गले लगाते हुए दिखाई देते हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरा सबसे अच्छा दोस्त और एक बेहतरीन रॉकस्टार… हीरो है @badboyshah।’ बता दें कि हानिया आमिर मुख्य रूप से उर्दू भाषा के शो और फिल्मों के लिए काम करती हैं। उन्होंने 2016 की कॉमेडी फिल्म ‘जनान’ से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था।

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस संग भी जुड़ चुका नाम

बादशाह, जिनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है। उन्होंने पहले जैस्मीन मसीह से 2012 में शादी की, लेकिन 2020 में अलग होने का फैसला किया। उनकी बेटी जेसी ग्रेस मसीह सिंह का जन्म जनवरी 2017 में हुआ। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के पहले उनका नाम मृणाल ठाकुर के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह दोनों सिर्फ दोस्त है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *