‘पहले UNBLOCK तो कर दो’, दिलजीत दोसांझ को लेकर एपी ढिल्लों ने कही ऐसी बात, जवाब दिए बिना नहीं रह पाए सिंगर


दिलजीत दोसांझ-एपी...

Image Source : INSTAGRAM
दिलजीत दोसांझ-एपी ढिल्लों के बीच टेंशन

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अलग-अलग वजहों से चर्चा में हैं। अपने कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी के साथ जुड़ रहे विवादों को लेकर दिलजीत लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और अब वह एक अलग ही वजह से खबरों में हैं। दरअसल, ‘ब्राउन मुंडे’ सिंगर एपी ढिल्लों ने हाल ही में चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत को लेकर एक अजीब बात कही। सिंगर ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत से खुद को अनब्लॉक करने को कहा। हालांकि, एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ के बीच क्या विवाद चल रहा है, लेकिन सिंगर के एक दावे ने सबको हैरान जरूर कर दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि एपी ढिल्लों ने क्या कहा और दिलजीत का इस पर क्या रिस्पॉन्स था।

दिलजीत-एपी ढिल्लों के बीच क्या विवाद है?

दरअसल, हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने करण औजला और एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट्स को लेकर उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने कहा था- ‘मेरे दो और भाईयों (एपी ढिल्लों और करण औजला) ने टूर शुरू किया है, उन्हें ऑल द बेस्ट। ये इंडिपेंडेंट म्यूजिक का टाइम शुरू हो गया है।’ इसके बाद एपी ढिल्लों ने कहा- ‘मैं दिलजीत भाई से एक बात कहना चाहता हूं कि उनके दो भाईयों ने अपना टूर शुरू किया है तो पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक तो कर दो।’ एपी ढिल्लों के इस बयान के बाद एक नई ही कॉन्ट्रोवर्सी पनपती दिख रही है।

diljit dosanjh

Image Source : INSTAGRAM

दिलजीत दोसांझ का पोस्ट

दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्या लिखा?

हालांकि, दिलजीत दोसांझ का कहना है कि उन्होंने एपी ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एपी की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें उनके पोस्ट दिखाई दे रहे थे। दिलजीत ने लिखा- ‘मैंने तुम्हे कभी ब्लॉक नहीं किया। मेरे पंगे सरकार से हो सकते हैं, किसी कलाकार से नहीं।’ लेकिन, बात यहीं नहीं थमी। अब एपी ढिल्लों ने दिलजीत के पोस्ट के जवाब में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसकी चर्चा हो रही है।

diljit dosanjh

Image Source : INSTAGRAM

एपी ढिल्लों का पोस्ट

एपी ढिल्लों ने दिलजीत के पोस्ट का दिया जवाब

अपने लेटेस्ट पोस्ट में एपी ढिल्लों ने लिखा- ‘मैं बकवास कहने की योजना नहीं बना रहा था, यह जानते हुए भी कि हर कोई मुझसे नफरत करेगा, लेकिन कम से कम हम जानते हैं कि वास्तविक क्या है और क्या नहीं।’ दिलजीत और एपी ढिल्लों के पोस्ट वायरल होने के बाद अब फैंस भी इस पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ दिलजीत का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ एपी ढिल्लों के सपोर्ट में हैं। हालांकि, ये पूरा विवाद क्या है अब तक साफ नहीं हो सका है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *