पथुम निसंका ने सभी को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया नंबर-1 का ताज, रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी


Pathum Nissanka- India TV Hindi

Image Source : AP
Pathum Nissanka

Pathum Nissanka Test Century: श्रीलंका ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तीसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 219 रनों का टारगेट दिया, जिसे लंका ने आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए पथुम निसंका सबसे बड़ी हीरो साबित हुए। उन्होंने शतक लगाकर टीम को विनर बनने में अहम भूमिका निभाई है और उनकी वजह से ही श्रीलंका ने 10 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीता है। निसंका ने इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। 

साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने निसंका

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में पथुम निसंका ने 124 गेंदों में 127 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.42 का रहा। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 2 छक्के लगाए। शतक जड़ते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने कुसल मेंडिस को पीछे कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 में निसंका के 1135 रन हो गए हैं। जबिक मेंडिस ने 1111 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर भारत के यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। उनके नाम पर 1033 रन दर्ज हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

पथुम निसंका- 1135 रन

कुसल मेंडिस- 1111 रन
यशस्वी जायसवाल- 1033 रन
रोहित शर्मा- 990 रन
जो रूट- 986 रन 

डॉन ब्रेडमैन की खास लिस्ट में हुए शामिल

पथुम निसंका टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में सफल रन चेज में शतक जड़ने वाले 7वें विदेशी बल्लेबाज बने हैं। निसंका से पहले ऐसा गॉर्डन ग्रीनिज, आर्थर मॉरिस, डॉन ब्रैडमैन, ग्रीम स्मिथ, शाई होप और कॉनराड हंट ने ऐसा कर चुके हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ते ही निसंका इन दिग्गज प्लेयर्स के क्लब में शामिल हो गए हैं। निसंका टेस्ट मैच की चौथी पारी में विनिंग शतक जड़ने वाले श्रीलंका के पांचवें खिलाड़ी बने हैं। 

इंग्लैंड में सफल रन चेज में शतक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज: 

214 – गॉर्डन ग्रीनिज  (वेस्टइंडीज), 1984
182 – आर्थर मॉरिस  (ऑस्ट्रेलिया), 1948
173 – डॉन ब्रैडमैन  (ऑस्ट्रेलिया), 1948
154 – ग्रीम स्मिथ  (साउथ अफ्रीका), 2008
127 – पथुम निसांका  (श्रीलंका), 2024
118 – शाई होप  (वेस्टइंडीज), 2017
108 – कॉनराड हंट (वेस्टइंडीज),  1963

श्रीलंका के लिए चौथी पारी में मैच विनिंग शतक जड़ने वाले बल्लेबाज: 

153 – कुसल परेरा, 2019
143 – अरविंदा डी सिल्वा, 1998
127 – पथुम निसांका, 2024
123 – महेला जयवर्धने, 2006
122 – दिमुथ करुणारत्ने, 2019

यह भी पढ़ें: 

टेस्ट में 10 साल बाद ऐसा कमाल, श्रीलंका ने धमाकेदार अंदाज में हासिल की जीत; इंग्लैंड का सपना टूटा

WTC Points Table: अंक तालिका में भयंकर उलटफेर, श्रीलंका ने मारी लंबी छलांग, अंग्रेज हुए चित्त

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *