‘पंचायत’ के मेकर्स ने नई फिल्म का किया ऐलान, Vvan में बॉलीावुड का ये हैंडसम हंक मचाएगा धूम, मोशन पोस्टर किया शेयर


Vvan Force of the forrest- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की नई फोक थ्रिलर फिल्म

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और अरुणाभ कुमार की टीवीएफ मोशन पिक्चर्स की अपकमिंग फोक थ्रिलर फिल्म में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज, 7 नवंबर छठ पूजा के शुभ अवसर पर बॉलीवुड एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के नाम का ऐलान करते हुए दमदार मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसका टाइटल ‘वन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फोक थ्रिलर फिल्म का पहला पोस्ट सोसल मीडिया पर शेयर होते ही छा गया है।

वन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट

‘पंचायत’ के मेकर्स ने अपनी अपकमिंग फोक थ्रिलर फिल्म का ऐलान करते हुए शानदार मोशन पोस्टर शेयर किया है, सिद्धार्थ ने लिखा, ‘एक पावरहाउस टीम के साथ इस लोक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी को वन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट का शानदार अनुभव मिलने वाला है।’ फिल्म 2025 पर छठ पूजा के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ के साथ सारा अली खान को भी साइन किया गया है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में मेकर्स ने बताया कि वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट एक ग्रामीण लोककथा पर आधारित होगी।

वन मोशन पोस्टर

सिद्धार्थ ने अपने अगले प्रोजेक्ट वन का जो टीजर शेयर किया है। उसमें टॉर्च की रोशनी और घने जंगल के बीच बनी एक सड़क पर चलते हुए एक आदमी की झलक दिखाई गई है। यह सड़क एक मंदिर के बाहर स्थित है जो जंगल के ठीक बीच में है। पोस्टर में जंगल के दोनों तरफ दो आंखें दिखाई दे रही हैं।

पंचायत के बाद वन का धमाका

फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है, लेकिन निर्माताओं ने अभी तक पूरी कास्ट की घोषणा नहीं की है। वन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट का निर्देशन दीपक मिश्रा ने किया है, जिन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो के मशहूर शो ‘पंचायत’ के साथ-साथ टीवीएफ की ‘परमानेंट रूममेट्स’ जैसी कई सीरीज का निर्देशन किया है। काम की बात करें तो सिद्धार्थ की पिछली फिल्म ‘योद्धा’ थी जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *