US Elections 2024: अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनावों के कोलाहल के बीच डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच टक्कर रोचक और गंभीर हो चली है. गुरुवार को अमेरिकी इप्सोस सर्वे में कहा गया है कि 5 नवंबर को तयशुदा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में डेमोक्रेट पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट और पूर्व प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ रही हैं. सर्वे में दिखाया गया है कि वह 5 फीसदी वोटों से आगे हैं.
इस सर्वे में कमला को 42 फीसद और ट्रंप में 37 फीसदी आगे पाया गया. 2 से 7 अगस्त यह सर्वे किया गया. लेकिन, इसी बीच कमला हैरिस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर कमला हैरिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया या दी गई है न ही इसे लेकर कोई संकेत उन्होंने दिए हैं.
राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के इस दौर में कमला हैरिस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह इलेक्ट्रिक वाहन (EV Vehicle) को चार्ज करने के लिए बाकायदा संघर्ष कर रही हैं. यह वीडियो 2021 का है, जब हैरिस प्रिंस जॉर्ज काउंटी में ब्रैंडीवाइन मेंटेनेंस फैसिलिटी में पत्रकारों से बात कर रही थीं.
प्रदर्शन के दौरान वह कार को चार्ज कर रही हैं और लगातार हैरान दिख रही हैं. वह मास्क लगाए हुए हैं और हंसे जा रही हैं. वह कहती हैं-और कोई आवाज या धुआं नहीं है… आप आमतौर पर इसे सूंघ सकते हैं और धुआं निकलने की आवाज भी सुन सकते हैं… ऐसा कुछ भी नहीं… तो मुझे कैसे पता चलेगा कि यह वास्तव में काम कर रहा है… और यह कहकर वह ठहाके लगाकर हंसने लगती हैं.
Remember that time Kamala discovered how electric vehicles work?
She thinks she’s pumping electricity like she’s pumping gas…
Has there ever been a dumber candidate? ♂️♂️ pic.twitter.com/v0t3JDGOnA
— Tim Young (@TimRunsHisMouth) August 8, 2024