न फिल्म न सीरीज, इन 2 धाकड़ लड़ाकों ने हिला दिया नेटफ्लिक्स का सर्वर, 1 झटके में दुनियाभर से आने लगीं शिकायतें


Netflix- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
नेटफ्लिक्स

बीते रोज अमेरिका के शहर टेक्सस के एटी एंड टी स्टेडियम में लोगों का बड़ा हुजूम दिखाई दिया। यहां अमेरकी समय के अनुसार शुक्रवार की रात 8 बजे दुनिया के 2 धाकड़ लड़ाके ‘माइक टाइसन’ (Mike Tyson) और ‘जैक पॉल’ (Jake Paul) के बीच धांसू मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को नेटफ्लिक्स ने पूरी दुनिया में स्ट्रीम करने का फैसला लिया। लेकिन इन 2 धाकड़ लड़ाकों की इस लड़ाई ने नेटफ्लिक्स के ही सर्वर का भट्ठा बिठा दिया। इस फाइट ने सभी फिल्मों और सीरीज की हवा निकालते हुए सबसे ज्यादा रीच हासिल की और सर्वर भी इसे होल्ड नहीं कर पाया। दुनियाभर के दर्शकों ने नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग सर्विस को लेकर शिकायतें उठाई हैं। बीते रोज ही इस फाइट को लेकर दुनियाभर में उत्साह देखने को मिला। दर्शकों ने इस फाइट का आनंद लिया और करीब 1500 से ज्यादा शिकायतें देखने को मिलीं। 

धाकड़ फाइटर्स की लड़ाई की छप्पड़फाड़ पॉपुलरिटी 

बॉक्सिंग की दुनिया के बादशाह माने जाने वाले माइक टाइसन और यूट्यूबर से फाइटर बने जैक पॉल की इस लड़ाई की काफी समय से चर्चा थी। इस फाइट को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा था। इसको लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ था। इस फाइट के दौरान नेटफ्लिक्स के सर्वर से भी दम तोड़ दिया। Downdetector.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर से 13 हजार 895 से ज्यादा शिकायतें लोगों ने उठाई हैं। जिसमें लोगों ने नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग को लेकर बफर की बात कही। 

नेटफ्लिक्स ने दी सफाई

इस स्ट्रीमिंग सर्विस की शिकायतों के बाद नेटफ्लिक्स ने भी इसको लेकर बयान जारी कर दिया है। जिसमें नेटफ्लिक्स ने बताया कि ‘हम आपके लिए बेहतरीन शो और फिल्में लाने के लिए समर्पित हैं। आप नेटफ्लिक्स को दुनिया के किसी भी कोने से देख सकते हैं। अगर कोई दिक्कत आती है तो हमारी टीम इसको लेकर सुधार में जुटी रहती है। हम कोशिश कर रहे हैं कि कोई दिक्कत न आए। लेकिन अगर आपको फिर भी कोई परेशानी होती है तो आप हमें इसकी जानकारी दे सकते हैं।’ हालांकि अब नेटफ्लिक्स का सर्वर ठीक हो गया है। लोग यहां से शो को देख सकते हैं। 

कौन हैं माइक टाइसन और जैक पॉल?

माइक टाइसन बॉक्सिंग की दुनिया के किंग हैं। माइक टाइसन 20 साल की उम्र में 1986 में ही हेवीवेट बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। इसके बाद माइक टाइसन ने बॉक्सिंग के तीनों बेल्ट जीतकर दुनियाभर में अपनी चैंपियनशिप का सबूत दिया था। इसके बाद करीब 30 साल से माइक टाइसन को बॉक्सिंग की दुनिया का किंग माना जाता है। वहीं यूट्यूबर से फाइटर बने जैक पॉल से माइक टाइसन की फाइट शेड्यूल हुई थी। ये फाइट पहले 20 जुलाई को होना तय किया गया था। लेकिन माइक टाइसन की मेडिकल इमरजेंसी के चलते इस फाइट को टाल दिया गया था। अब बीते रोज अमेरिकी टाइम के अनुसारत रात 8 बजे अमेरिका के टेक्सस शहर में इस फाइट को शुरू किया गया था। 

धाकड़ लड़ाकों में किसने मारी बाजी?

बीते रोज राज 8 बजे (अमेरिकी टाइम के अनुसार) शुरू हुई इस फाइट ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया। दोनों फाइटर्स के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिला। इस फाइट में कुल 12 राउंड खेले गए। इन 12 राउंड्स में दोनों ही फाइटर्स ने दमदार एक्शन दिखाया। लेकिन 12 राउंड के बाद भी इस फाइट का कोई खुला नतीजा नहीं निकला। मारिओ बोरिस ने अपने टाइटल को बरकरार रखा और माइक टाइसन-जैक पॉल की ये फाइट ड्रॉ में तब्दील हो गई। मुकाबले के जज ने इसे स्पलिट ड्रॉ करार दिया है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *