न एक्ट्रेस, न सुपरस्टार, महज 20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने कमाए 200 करोड़, ओटीटी पर कर रही राज


Manjummel Boys- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
बिना एक्ट्रेस हिट हुई ये साउथ फिल्म

साउथ सिनेमा की कई ऐसी कम बजट की फिल्में है जो कई सुपरस्टार्स की फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और सुपरहिट रही है। फिर भी कुछ लोगों को इन शानदार मूवीज के बारे में बहुत कम पता होता है। हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं। उसमें न तो कोई सुपरस्टार और न ही कोई मशहूर एक्ट्रेस है, सिर्फ 12 लड़कों ने इस फिल्म को 2024 की सुपरहिट फिल्म बना दिया। इसकी कहानी का सस्पेंस-थ्रिलर ‘दृश्यम’ और ‘महराजा’ जैसी फिल्मों को टक्कर देता है। अगर आप रहस्य-रोमांच से भरपूर फिल्में देखना चाहते हैं तो अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

200 करोड़ कमाने वाली इस साल की पहली मलयालम फिल्म

महज 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी 2024 की ये पहली मलयालम फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘मंजुम्मेल बॉयज’ है। ये मलयालम भाषा की फिल्म है, जिसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं। इसी साल 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘मंजुम्मेल बॉयज’ को लोगों से ओटीटी पर भी भरपूर प्यार मिल रहा है। एक महीने में ही फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है। मलयालम सर्वाइवल थ्रिलर ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने दुनिया भर में 242 करोड़ से अधिक की कमाई की है, जिससे यह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ का निर्देशन चिदंबरम ने किया है। फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर, दीपक परम्बोल, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन, खालिद रहमान और शेबिन बेन्सन शामिल हैं। फिल्म कोच्चि के मंजुम्मेल नाम के छोटे से इलाके के दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है जो कोडाइकनाल में छुट्टियां मनाने का फैसला करते हैं, लेकिन वो सभी एक-एक करके गुना गुफाओं में फंस जाते हैं। फिल्म को कोडईकनाल, कोच्चि, पेरुंबवूर और कुछ हिस्सा गुना गुफा में शूट किया गया था। इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *