नीता अंबानी के स्टाइल के आगे बस टिकीं शालिनी पासी, एक ने थामी पॉपकॉर्न बकेट तो दूसरे के हाथ में दिखा एलियन का मुंह


Shalini passi nita ambani- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
शालिनी पासी और नीता अंबानी।

बॉलीवुड में स्टाइल गेम अलग ही लेवल पर चलता है। स्टाइलिश कपड़ों के साथ सितारे फैंसी एसेसरीज जरूर पेयर करते हैं। कभी इनके पर्स तो कभी जूतों पर लोगों की नजर जाती हैं, जिनकी कीमत लाखों में होती है। वैसे आज कल लोग इन सितारों के स्टाइल को खूब कॉपी भी करते हैं और जब बात नीता अंबानी की हो तो फिर क्या ही कहना। नीता अंबानी का स्टाइल किसी भी एक्ट्रेस से चार कदम आगे है। उनके कपड़ों से लकर उनके गहने सब यूनिक होते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने युनिक स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचा है। अगर स्टाइलिंग के मामले में उनके आगे कोई टिक सका है तो वो नई ओटीटी स्टार शालिनी पासी हैं, जिन्होंने क्वॉर्की स्टाइल से एक बार फिर लोगों अटेंशन अपनी ओर खींची है। 

नीता अंबानी और शालिनी पासी का स्टाइल था अलग

नीता अंबानी और शालिनी पासी दोनों को ही एक इवेंट में स्पॉट किया गया था, जहां दोनों काफी ज्यादा स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं, लेकिन इनके आउटफिट से ज्यादा चर्चा किसी और ही चीज की है। वो कुछ और नहीं बल्कि दोनों के हैंड बैग थे। पूरी महफिल में लोगों की नजरें सिर्फ इनके बैग पर ही जारी थीं। बॉलीवुड सितारों से सजी इस महफिल में सभी स्टाइलिश अंदाज में थे, लेकिन जैसा हैंड बैग लिए नीता अंबानी और शालिनी पासी पहुंचीं वैसा बैग किसी के हाथ में नजर नहीं आया और लोग बस उसे तकते रह गए। दोनों के बैग की खूब तारीफें हो रही हैं। 

यहां देखें वीडियो

नीता अंबानी का लुक

नीता अंबानी ने काफी स्टाइलिश ब्लैक और व्हाइट लुक कैरी किया था। ब्लैक ट्राउजर के साथ उन्होंने व्हाइट चेक ब्लेजर कैरी किया। इसके साथ ही उन्होंने एक क्यूट छोटा सा बैग भी स्टाइल किया। ये बैग काफी अलग इसलिए था, क्योंकि ये देखने बिल्कुल सिनेमाहॉल में मिलने वाली पॉपकॉर्न बकेट जैसा ही था। ब्लैक और व्हाइट कलर के इस बैग में पॉप करते पॉपकॉर्न भी दिख रहे थे, जो उनके शिमरी आउटफिट को और अधिक क्लासी बना रहे थे। इस बैग ने नीता अंबानी के पूरे स्टाइलिंग गेम को एक लेवल अप कर दिया था। 

यहां देखें वीडियो

शालिनी पासी का लुक

वहीं शालिनी पासी का स्टाइल भी किसी से कम नहीं था। शालिनी पासी भी मौजूद हर शख्स को टक्कर देती थीं, ठीक वैसे ही जैसे वो नेटफ्लिक्स के ओटीटी शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आई थीं। उनका स्टाइल इस इवेंट में भी वैसे ही ओवर द टॉप दिखा। पासको ग्रुप के मालिक संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी ने ग्रे सैटिन फिनिश ड्रेप शॉर्ट ड्रेस कैरी की थी। जिसके साथ उन्होंने अपने लंबे बालों को पोनी में बांधा था। खूब सारी क्वॉर्की ज्वेलरी के साथ उन्होंने एक यूनिक बैग कैरी किया। उनके बैग में एलियन का मुंह बना हुआ था। वैसे शालिनी अपने ओटीटी शो के प्रमोशन्स के दौरान भी कई स्टाइलिश बैग्स के साथ नजर आई थीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *