नीट पीजी का रिजल्ट हुआ जारी, natboard.edu.in पर ऐसे करें चेक 


NEET PG Result 2024 Declared: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. NBEMS ने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा चिह्नित प्रतिक्रियाओं का कोई पुनर्मूल्यांकन, पुनर्जांच या पुनर्गणना नहीं की जाएगी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://nbe.edu.in/ के जरिए भी नीट पीजी का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. NEET PG परीक्षा 2024 के लिए सामान्य या EWS कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ पर्सेंटाइल 50वां है, जबकि SC/ST/OBC (SC/ST/OBC के PwD सहित) के लिए यह 40वां और UR PwD के लिए यह 45वां है.

छात्रों को NEET PG रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट लेना चाहिए और भविष्य के लिए एक प्रति रखनी चाहिए. NEET PG 2024 के रिजल्ट की वैधता केवल वर्तमान प्रवेश सेशन- 2024-25 के लिए होगी, जो MD/MS/PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है और इसे प्रवेश के अगले सेशन के लिए आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की गई थी.

NEET PG 2024: टाई-ब्रेकिंग मानदंड
दो या अधिक उम्मीदवारों द्वारा समान अंक प्राप्त करने की स्थिति में अवरोही क्रम में निम्नलिखित टाईब्रेकर मानदंडों का उपयोग करके मेरिट स्थिति निर्धारित की जाएगी:
1. प्रश्न पत्र में अधिक संख्या में सही उत्तर देने वाले उम्मीदवार को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा.
2. प्रश्न पत्र में कम संख्या में नकारात्मक उत्तर देने वाले उम्मीदवार को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा.
3. अधिक उम्र के उम्मीदवार को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा.
4. सभी MBBS व्यावसायिक परीक्षाओं में उच्च कुल अंक (प्रतिशत में) प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा. भारतीय नागरिकों/ओसीआई के मामले में जिन्होंने भारत के बाहर से अपनी प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त की है, उनके एफएमजी परीक्षा अंक (प्रतिशत में) को सभी एमबीबीएस व्यावसायिक परीक्षाओं में कुल अंकों (प्रतिशत में) के बदले में माना जाएगा.

FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 07:28 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *