NEET PG 2024 Paper Leak: नीट पीजी के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. इसके लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने एक नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार सोशल मीडिया पर नीट पीजी 2024 के पेपर लीक होने की खबर वायरल हो रही थी. इस पर NBEMS ने NEET PG 2024 के पेपर लीक होने के सभी आरोपों का खंडन किया और कहा कि अभी तक पेपर भी तैयार नहीं किए गए हैं.
इससे पहले X पर एक यूजर द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट ने “NEET PG Leak Material” नाम के कई टेलीग्राम ग्रुपों और चैनलों का खुलासा किया है. इन ग्रुपों के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने दोनों शिफ्टों के लिए लीक हुए परीक्षा पत्रों को बहुत अधिक कीमतों पर बेचा है, जिनकी कीमत कथित तौर पर 70,000 रुपये तक पहुँच गई है.
विभिन्न दावों और इस मुद्दे पर स्पष्टता की मांग करने वाले उम्मीदवारों के जवाब में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 7 अगस्त को इन चिंताओं को संबोधित करते हुए एक बयान जारी किया था. बयान में कहा गया है कि NBEMS ‘NEET-PG लीक मटेरियल’ नामक एक टेलीग्राम चैनल द्वारा किए गए ऐसे झूठे दावों का खंडन करता है और NEET PG 2024 के उम्मीदवारों को आगाह करता है कि वे जालसाजों तत्वों के बहकावे में न आएं जो आगामी NEET PG 2024 के प्रश्नों तक पहुंच का दावा करके उन्हें धोखा देने का प्रयास कर रहे हैं.
NBEMS ने यह भी घोषणा की है कि जालसाजों और उनके साथियों के खिलाफ पर्याप्त शुल्क के लिए परीक्षा प्रश्नों तक पहुंच का वादा करके NEET PG उम्मीदवारों को धोखा देने का प्रयास करने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज की गई है. बोर्ड ने सभी NEET PG 2024 उम्मीदवारों को आश्वस्त किया कि प्रश्न पत्र अभी तक तैयार नहीं हुए हैं, और सोशल मीडिया पर किए गए दावे निराधार हैं. NBEMS ने आगे सलाह दी कि ऐसी गतिविधियों में किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता, या असत्यापित अफवाहों के प्रसार से उचित तरीके से निपटा जाएगा.
प्राधिकरण ने उम्मीदवारों को सलाह दी कि ऐसी किसी भी गतिविधि में किसी की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता या तथ्यों की पुष्टि किए बिना अफवाहों को प्रकाशित/फैलाने पर एनबीईएमएस द्वारा उचित तरीके से निपटा जाएगा. साथ ही कहा कि उम्मीदवारों को प्राप्त किसी भी जाली दस्तावेज, फर्जी नोटिस या फर्जी कॉल/एसएमएस/ई-मेल की सूचना एनबीईएस को उसके संचार वेब पोर्टल के माध्यम से दी जा सकती है.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 07:23 IST