नितिन गडकरी ने बताया गेम चेंजिंग प्‍लान! मक्‍खन जैसी हो जाएंगी देशभर की सड़कें


हाइलाइट्स

सभी राजमार्गों के मेंटेनेंस के लिए 3 एजेंसियां बनाई गई हैं. इसमें एएच, राज्‍यों के राजमार्ग और छोटे शहरों की सड़कें हैं. नितिन गडकरी ने कहा कि इसे लेकर हमारी जवाबदेही भी बढ़ेगी.

नई दिल्‍ली. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को संसद में अपने गेम चेंजिंग प्‍लान का खुलासा किया. उन्‍होंने कहा कि देशभर के राष्‍ट्रीय राजमार्गों (NHs) को और बेहतर बनाने की तैयारी है. इसके लिए हमने बड़ा प्‍लान बनाया है और हमारा मकसद देशभर की प्रमुख सड़कों को अप टू डेट करना है, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो और सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सके.

गडकरी ने सदन को बताया कि राजमार्गों की देखभाल का जिम्‍मा हमारे मंत्रालय पर है. हमारी जिम्‍मेदारी है कि हम लगातार इसकी सुविधाओं को बढ़ाते रहें. इसके लिए स्थिति का आकलन करना और जरूरत वाली जगहों की पहचान कर उसमें सुधार करने की सतत प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इस जवाबदेही को बढ़ाने के लिए हमारे मंत्रालय ने मेंटेनेंस एंड रिपेयर का एक मैकेनिज्‍म तैयार किया है.

ये भी पढ़ें – RBI गवर्नर को खाए जा रही बस एक चिंता! बोले-चाहे कुछ भी हो जाए इसे इग्‍नोर नहीं कर सकते

तैयार कर लिया पूरा सिस्‍टम
गडकरी ने बताया कि नेशनल हाइवे की मरम्‍मत और उसमें सुधार के लिए उनके मंत्रालय ने पूरा मैकेनिज्‍म तैयार कर लिया है. हाइवे के स्‍ट्रेचेज की मरम्‍मत का काम ऑपरेशन, मेंटेनेंस एंड ट्रांसफर यूनिट को दिया गया है तो बाकी सड़कों को परफॉर्मेंस बेस्‍ड मेंटेनेंस कॉन्‍ट्रैक्‍ट के जरिये सुधारा जाएगा. इसमें कॉन्‍ट्रैक्‍ट लेने वाले ठेकेदार की पूरी जिम्‍मेदारी और जवाबदेही होगी कि वह अपने काम की निगरानी करे.

एजेंसियों के साथ गठजोड़
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सड़कों को बेहतर स्थिति में रखने के लिए तमाम एजेंसियों से हाथ मिलाया है. इसमें राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नेशनल हाईवे इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, स्‍टेट लेवल पब्लिक वर्क्‍स डिपार्टमेंट और रोड कंस्‍ट्रक्‍शन डिपार्टमेंट को शामिल किया गया है. ये एजेंसियां राजमार्गों को मेंटेन रखने और ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने में अपना योगदान देंगी.

बारिश-बाढ़ से मिलेगी सुरक्षा
नितिन गडकरी ने कहा कि राजमार्गों का निर्माण करने से पहले उसकी डिजाइन पर बेहतर काम करने की रणनीति बनाई गई है. इसका मकसद बारिश, बाढ़ और मिट्टी का कटाव होने पर निर्माण को नुकसान से बचाना है. इसके अलावा ड्रेनेज सिस्‍टम का डिजाइन भी और बेहतर करने पर जोर है तो पुल और फ्लाईओवर के निर्माण को खासतौर से लोगों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया जाएगा.

Tags: Business news, Expressway New Proposal, Nitin gadkari



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *