नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस 15 अगस्त पर दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में झंडा कौन फहराएगा. ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी झंडा फहरा सकती हैं. एलजी वीके सक्सेना ने उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत के नाम पर एलजी हाउस ने झंडा फहराने के लिए मुहर लगाई है.
दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें ईडी से जुड़े केस में जमानत मिल चुकी है. हालांकि सीबीआई से जुड़े एंटी करप्शन एक्ट के तहत चल रहे मामले में वो जेल में बंद हैं. हाल ही में इसी केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोट्र से बेल मिल गई है.
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 17:08 IST