नासा अलर्ट: आज चंद घंटों में पृथ्वी के बेहद पास होंगे ये दोनों… पहले ही कर दी थी स्पेस एजेंसी ने भविष्यवाणी


NASA News on Earth: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की रिपोर्ट कहती है कि 10 अगस्त 2024 को दो स्टेरॉयड्स धरती के करीब से गुजरेंगे, लेकिन खबर केवल यहीं तक सीमित नहीं रहती है. यूं तो अंतरिक्ष में हर पल लाखों करोड़ों गतिविधियां हो रही होती हैं लेकिन कुछ हरकतें और हलचलें ऐसी होती हैं जिनका मानव जीवन पर सीधा या अप्रत्यक्ष असर पड़ता है. तो क्या इन दो स्टेरॉयड्स के धरती के पटल के पास से गुजरने की संभावना के कुछ और पहलू भी हैं, आइए पड़ताल के हिस्सों को समझते हैं.

ना सा ने भविष्यवाणी की अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की रिपोर्ट कहती है कि 10 अगस्त 2024 को दो स्टेरॉयड्स धरती के करीब से गुजरेंगे, लेकिन खबर केवल यहीं तक सीमित नहीं रहती है. यूं तो अंतरिक्ष में हर पल लाखों करोड़ों थी कि 10 अगस्त को दो स्टेरॉयड यानी क्षुद्रग्रह जिनके नाम हैं- 2024 KH3 और 2024 PK1, पृथ्वी के पास से गुजर सकते हैं. वैसे तो ये काफी पास से गुजरेंगे लेकिन इस बात की आशंका कम है कि ये इतना निकट होंगे कि किसी तरह की बड़ी दुर्घटना हो… नासा के स्मॉल-बॉडी डेटाबेस लुकअप के अनुसार, स्टेरॉयड 2024 KH3 एक बेहद बड़ी अंतरिक्ष चट्टान है जो 11.42 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से ‘उड़’ रही है. जो एक प्रकार से 41,125 किलोमीटर प्रति घंटे के बराबर है.

अब बांग्लादेश में विद्रोहियों के होश फाख्ता करेगी आर्मी, मोदी ने दी फुल छूट!

अगर बांग्लादेश में कुछ हुआ तो पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में… मोहम्मद यूनुस तो धमकी देने पर उतारू हो गये!

एक और स्टेरॉयड 2024 PK1 भी पृथ्वी के पास से गुजरेगा. लगभग 110 फीट आकार का यह स्टेरॉयड पृथ्वी से 4,010,000 मील के भीतर से गुजरेगा. नासा के स्टेरॉयड वॉच के अनुसार, इसे भी नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट (NEO) के रूप में वर्गीकृत किया गया है और ये दोनों ही अमोर समूह के तहत आते हैं.

यूपी का सहारा न मिला तो क्या करेगा बांग्लादेश… कैसे जलेगा चूल्हा, कैसे बनेगा

भारत पर क्या होगा इन दोनों स्टेरॉयड के करीब आने का असर…
नासा के मुताबिक, जब ये दोनों ब्रह्मांड में अपनी लंबी जर्नी पर होंगे तब पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं होगा. वैसे अतीत में कुछ स्टेरॉयड और ऐसे ही कुछ टुकड़े पृथ्वी से टकराए हैं जिनका पृथ्वी पर असर पड़ा है इसलिए स्पेस एजेंसियां इन पर नजर रखती हैं ताकि जब संभव हो और जरूरत हो इनसे जुड़े कदम उठाए जा सकें. भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स नासा के मिशन पर स्पेस में हैं. नासा ने शुक्रवार को ही कहा है कि अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर और सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स के क्रू-9 मिशन से अब फरवरी 2025 के आसपास वापस आ सकती हैं.

सुनीता विलियम्स को लेकर नासा ने दिया ताजा अपडेट: उनका अंतरिक्ष यान अभी 45 दिन…

Tags: Asteroid Day, Nasa study, OMG News, Science news, Space knowledge



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *