नाम बदलकर महिला के नजदीक आया युवक और लेकर हो गया फरार, चौंकाने वाला मामला


हाइलाइट्स

रांची में शादीशुदा एक महिला को मेरठ के युवक आदिल ने हिंदू नाम रखकर गुमराह किया.मेरठ के युवक पर शादीशुदा महिला से लव जिहाद का आरोप लगा, जांच कर रही रांची पुलिस.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है, लेकिन इस बार युवती नहीं बल्कि एक शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाने का आरोप लगा है. लव जेहाद जैसे मामले का आरोप लगाते हुए शोभा देवी के पति ने रातु थाने में शिकायत की है तो वहीं इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है. मामले में महिला के पति ने बताया कि उसके घर के बगल में किराए के मकान में कुछ महीनो पहले युवक आया था. युवक ने अपना नाम सुशील गुप्ता बताया था.

उन्होंने बताया कि घर पर ही उन्होंने एक किराना स्टोर खोला था जिसमें उनकी पत्नी और कभी कभी बच्चे बैठा करते थे. वे कहीं और काम किया करते थे. इसी दरम्यान युवक दुकान में काफी आना जाना करने लगा और उनकी पत्नी से आदिल उर्फ सुशील ने नजदीकियां बढ़ानी शुरू की. फिर एक दिन ऐसा आया कि उनकी पत्नी को बरगला कर आदिल अपने साथ ले फरार हो गया. इसे लेकर मंटू कुमार जायसवाल ने रातु थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, मंटू ने बताया कि किसी तरह उन्होंने आदिल का नंबर जुगाड़ किया और जब उसे फोन किया तो आदिल ने उन्हे धमकी दी, गंदी गालियां और पत्नी के साथ गलत करने की धमकी दी है.

वहीं, इस मामले की जानकारी हिंदू सामाजिक सगठनों को जैसे ही मिली वो इसे लेकर मामले में पीड़ित को कानूनी मदद दिलवाने में जुट गए हैं. वहीं उनका कहना है की इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं जिसमें मुस्लिम युवक नाम बदलकर पहले समाज में घुल मिल जाते हैं और फिर युवतियों को लेकर अपने साथ फरार हो जाते हैं. वहीं, जब युवतियां नही मिलती तो उनके टार्गेट पर महिलाएं भी आ जाती हैं और ये घटना कुछ ऐसी ही है. जिसमें मेरठ के रहनेवाले आदिल ने सुशील गुप्ता नाम बता परिवार के करीब आया और फिर लव जेहाद जैसी वारदात को अंजाम दे गया.

वहीं, मामले को लेकर पीड़ित पक्ष हटिया विधायक नवीन जायसवाल के पास भी पहुंचा जिसे लेकर उन्होंने पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया. वही मामले में रातु थाना प्रभारी को भी मामले में जल्द कार्रवाई करने को कहा है. बता दें की झिरी के बने सीएनजी प्लांट के निर्माण कार्य में आदिल बतौर मजदूर बनकर रांची आया था और रातू इलाके के हनुमान नगर इलाके में नाम बदलकर किराए के मकान में रह रहा था.

Tags: Jharkhand news, Love jihad, Ranchi news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *