नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाला अपनी सगाई के बाद से ही टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। कपल ने अगस्त में सगाई की तस्वीरें शेयर करके फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों ने बहुत ही सादगी के साथ अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की और तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की। जब से कपल की सगाई हुई है, तभी से फैंस इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सोशल मीडिया पर कपल का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की शादी की डेट भी बताई गई है।
लीक हुआ नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला का वेडिंग कार्ड
जी हां, सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी का कार्ड लीक हो गया है, जिसमें कपल के साथ दोनों के पेरेंट्स का नाम भी लिखा देखा जा सकता है। नागा और शोभिता के वेडिंग कार्ड में लिखा है- ‘हमें नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस खास मौके पर आप सभी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद बहुत सराहनीय है।’
शोभिता और नागा चैतन्य का वेडिंग कार्ड
शोभिता और नागा चैतन्य के वेडिंग कार्ड की बात करें तो ये एक ट्रेडिशनल सौंठ इंडियन डिजाइन एलिमेंट्स से सजा है, जिसमें लटकती हुई घंटियां हैं जो जिंदगी की नई शुरुआत और आशीर्वाद का प्रतीक है। गाय, लैंप, फूल-पत्ते और लेस से सजा ये कार्ड क्लासी के साथ-साथ काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इसमें शोभिता और नागा की वेडिंग डेट भी लिखी है, जिसके अनुसार कपल इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाला है।
4 दिसंबर को होगी शादी?
वेडिंग कार्ड के अनुसार, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, 2024 को शादी के बंधन में बंधेंगे। अगस्त में ही नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर कपल की सगाई की फोटोज शेयर की थीं, जो 8 अगस्त को हुई थी। इसके बाद कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट की फोटोज शेयर करते हुए फैंस संग सगाई की खुशखबरी शेयर की थी।