नाक की सर्जरी हुई खराब तो घर लौटने वाली थीं प्रियंका चोपड़ा, डायरेक्टर ने किया खुलासा, बताया 20 साल पुराना किस्सा


Priyanka Chopra

Image Source : INSTAGRAM
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा आज हॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार्स में गिनी जाती हैं। साल 2000 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीता और फिल्मी दुनिया में आ गईं। प्रियंका चोपड़ा ने यहां चंद सालों में अपना जलवा दिखाया और सुपरस्टार बन गईं। लेकिन कभी प्रियंका चोपड़ा अपने शुरुआती करियर में मुंबई छोड़कर घर लौट जाना चाहती थीं। यही वो दौर था जब प्रियंका ने अपनी नाक की सर्जरी कराई थी। हालांकि गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्हें मुंबई में रोककर काम दिया। बाद में प्रियंका चोपड़ा खुद एक सुपरस्टार बन गईं। यूट्यूब चैनल पर सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में, अनिल ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार उनकी सर्जरी के बारे में सुना, तो उन्हें यह आभास हुआ कि यह एक वैकल्पिक सर्जरी थी जो पीसी ने “जूलिया रॉबर्ट्स की तरह दिखने” के लिए की थी। “मैंने कहीं पढ़ा था कि उसने जूलिया रॉबर्ट्स की तरह दिखने के लिए ऐसा किया था इसलिए मैंने उसे डांटा भी था। तब मुझे सच्चाई पता चली कि ऐसा नहीं था।’ उनकी नाक में समस्या थी, यह एक मेडिकल ऑपरेशन था जो ख़राब हो गया था इसलिए इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी।’

कई प्रोजेक्ट्स से प्रियंका चोपड़ा को निकाला

अनिल शर्मा ने याद करते हुए बताया कि सर्जरी का असर ऐसा हुआ कि प्रियंका चोपड़ा को कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया था। वह टोकन राशि लौटाने की प्रक्रिया में थी और उसने लगभग एक साल के लिए मुंबई छोड़ने की योजना बनाई थी ताकि वह बरेली वापस आ सके, लेकिन अनिल ने उसे ऐन वक्त पर रोक दिया। अनिल ने कहा कि वह पहले से ही उनकी क्षमता देख सकते थे और इसलिए उन्होंने उनके साथ काम करने का फैसला किया। “उस समय, मैंने उसे पहले ही 5 लाख रुपये का टोकन दे दिया था। वह चेक लेकर आई थी। उन्होंने कहा कि मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है और अब मैं वापस बरेली जा रही हूं। उन्होंने कहा कि वे मेरे पैसे वापस देने का इंतजार कर रहे हैं। मैंने कहा तुम पैसे रख लो और मैंने उसे थोड़ा डांटा। फिर उसने मुझे बताया कि वास्तव में उसकी नाक के साथ क्या हुआ था।’

अनिल याद करते हैं, ‘उसने कहा कि मेरे पिता पहले ही बरेली वापस आ गए हैं और सेना में अपनी ड्यूटी पर फिर से शामिल हो गए हैं। उनकी मां ने कहा कि वह भी अपनी प्रैक्टिस फिर से शुरू करेंगी। उन्होंने सोचा कि प्रियंका को ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा इसलिए वे लगभग एक साल बाद वापस आएंगे। वे यहां इतना किराया दे रहे थे और वे आम लोग थे, अंबानी जैसे नहीं। मैंने उनसे रुकने के लिए कहा।’

फिल्म में दिया था काम

अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने YRF में काम करने वाले एक अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया और उनसे प्रियंका चोपड़ा की नाक की मदद करने को कहा। काम पूरा होने के बाद, उन्होंने नीता लुल्ला के साथ उनकी वेशभूषा पर काम किया और फिर, अनिल ने एक स्क्रीन टेस्ट लिया। ‘फिर मैंने वह सीडी भेजी और सभी ने कहा, ‘यह लड़की कौन है?’ यह उसकी किस्मत थी। उसकी नाक का ऑपरेशन गलत हो जाना उसकी गलती नहीं थी और अगर हम इसे ठीक कर सकते हैं, तो हमें क्यों नहीं करना चाहिए?’ प्रियंका ने अनिल शर्मा की द हीरो- लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई में काम किया, जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा भी थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *