बिग बॉस 18 हाउस में इन दिनों खूब उथल-पुथल मची हुई है। पिछले दिनों ही अविनाश मिश्रा को बिग बॉस हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन, अब शो में अविनाश की वापसी हो गई है। अविनाश की वापसी पर रजत दलाल और अरफीन खान को कुछ कॉमेंट करते भी देखा गया, जिसके बाद एक बार फिर घर में जंग छिड़ गई। हालांकि, इन सबके बीच उस कंटेस्टेंट की चर्चा है, जिसने घर के कप्तान या किसी और का नहीं बल्कि बिग बॉस की बात मानने से ही इनकार कर दिया। ये कंटेस्टेंट हैं ईशा सिंह, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ईशा घर का एक अहम नियम तोड़ती देखी जा सकती हैं, जिसे लेकर टोके जाने पर ईशा बिग बॉस पर ही चिल्लाने लगती हैं।
ईशा सिंह ने तोड़ा घर का नियम
दरअसल, बिग बॉस हाउस में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट्स को इस घर में रहते हुए कुछ खास नियमों का पालन करना होता है। बिग बॉस हाउस में सोने-उठने से लेकर बात करने तक को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं। जो भी खास या आम लोग इस शो में हिस्सा लेते हैं उन्हें बिग बॉस के बनाए नियम मानने ही होते हैं। बिग बॉस के कई नियमों में से एक नियम हिंदी में बात करना भी है। यानी घर में रहने वाले हर सदस्य को हिंदी में ही बात करनी होती है। इस बीच हालिया एपिसोड में ईशा सिंह को-कंटेस्टेंट चुम दरांग से इंग्लिश में बात करती दिखीं।
बिग बॉस पर ही चिल्ला पड़ीं ईशा
चुम और ईशा के बीच की बातचीत को देखते हुए बिग बॉस ने ईशा को हिंदी में बात करने को कहा, जिस पर ईशा बिफर पड़ीं और उल्टा बिग बॉस पर ही चिल्लाने लगीं। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि ईशा बिस्तर पर लेटी हैं और चुम उनके पास बैठी हैं। वह चुम से बात कर रही होती हैं तभी बिग बॉस उन्हें टोकते हैं और कहते हैं- ‘ईशा सिर्फ हिंदी में बात करें।’ ये सुनते ही ईशा चिल्ला पड़ती हैं और कहती हैं- ‘नहीं करनी मुझे हिंदी में बात, नहीं होती मुझसे हिंदी में बात। मैं इंग्लिश में ही अच्छी तरह एक्सप्रेस कर पाती हूं। मुझे नहीं पता कि हिंदी में बात कैसे करते हैं।’ ये कहते ही ईशा फिर चुम से बात करने लगती हैं।
फैंस को वीकेंड का वार का इंतजार
ईशा जैसे ही वापस बात शुरू करती हैं, बिग बॉस अभिनेत्री को फिर टोक देते हैं और इस बार ईशा बुरी तरह झल्ला पड़ती हैं और फिर कहती हैं- ‘नहीं हो रही मुझसे हिंदी में बात’। ये कहते ही ईशा फिर बात करने लगती हैं और बिग बॉस फिर टोक देते हैं, जिसके बाद ईशा का पारा और हाई हो जाता है। हालांकि, देखने वाली बात तो ये है कि अब वीकेंड का वार में ईशा की इस गलती पर सलमान खान इस पर क्या एक्शन लेते हैं।
जमकर ट्रोल हो रहीं ईशा
दूसरी तरफ इस वीडियो के सामने आने के बाद ईशा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने ईशा के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- ‘तुम आज जो भी हो, इसी भाषा ने बनाया है। तुम्हारा दर्शक हिंदी में ही बात करता है। तुम हिंदी के बारे में ऐसा कैसे बोल सकती हो।’ एक और ने लिखा- ‘श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग दूसरी भाषा बोलने वाले राज्यों से हैं, इसके बाद भी हिंदी बोलने की पूरी कोशिश करती हैं।’