नयनतारा ने लिखा 3 पन्ने का ओपन लेटर, धनुष पर जमकर निकाली भड़ास, 3 सेकेंड के गाने पर मचा घमासान


Nayanthara- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
धनुष पर भड़कीं नयनतारा

नयनतारा साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार हैं, जिनकी लोकप्रियता सिर्फ दक्षिण भारतीय फिल्मों के दर्शकों तक सीमित नहीं है। नयनतारा जल्दी ही दर्शकों के बीच अपनी जिंदगी के अनछुए और अनजाने पहलू लेकर हाजिर होने वाली हैं। अभिनेत्री इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो जल्दी ही दर्शकों के बीच दस्तक देगी। इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की लव स्टोरी से लेकर करियर तक के सभी किस्से हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर अब एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष को निशाने पर लिया है, क्योंकि धनुष ने इस डॉक्यूमेंट्री के चलते अभिनेत्री के खिलाफ 10 करोड़ का केस ठोका है। धनुष द्वारा किए गए केस को लेकर अब नयनतारा ने भी नाराजगी जाहिर की है और सोशल मीडिया पर एक 3 पेज का लंबा-चौड़ा ओपन लेटर लिखा है। तो क्या है पूरा मामला, जिसे लेकर नयनतारा इतने गुस्से में हैं, चलिए आपको बताते हैं।

क्या है मामला?

दरअसल, ‘नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल’ में ‘नानुम राउडी धान’ के एक गाने की क्लिप इस्तेमाल की गई है वो भी सिर्फ 3 सेकेंड की। इस पर नयनतारा से करोड़ों की मांग की गई है। इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं और उनके पति विग्नेश शिवन इसके डायरेक्टर हैं, लेकिन इसे धनुष ने प्रोड्यूस किया है और इस गाने के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है। नयनतारा ने जो धनुष के खिलाफ ओपन लेटर जारी किया है, उसमें उन्होंने दावा किया है कि धनुष ने गाने के 3 सेकेंड के क्लिप के इस्तेमाल को लेकर उन्हें 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है।

धनुष के खिलाफ नयनतारा ने लिखा ओपन लेटर

नयनतारा ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘डियर धनुष के राजा, यह कई गलत चीजों को सही करने के लिए आपके लिए एक ओपन लेटर है। आप जैसे एक स्थापित अभिनेता को इसे पढ़ने और समझने की जरूरत है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सिनेमा मेरे जैसे लोगों के लिए अस्तित्व की लड़ाई है। एक स्व-निर्मित महिला जिसका इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है। आज मैं जिस जगह पर हूं, वहां तक ​​पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। मैं इसका श्रेय अपनी वर्क एथिक्स को दूंगी, जो मुझे जानने वाले सभी लोगों के लिए कोई रहस्य नहीं है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि दर्शकों और मेरी फिल्म बिरादरी की सद्भावना है।’

सिर्फ हम पर नहीं पड़ता असरः नयनतारा

‘मेरी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री की रिलीज का न केवल मुझे बल्कि मेरे कई फैंस को बहुत इंतजार है। हमारे सामने आने वाली सभी कठिनाइयों के बावजूद प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में सहयोगियों और फिल्म मित्रों की एक पूरी टीम लगी। आप, मेरे पार्टनर और मेरी फिल्म के प्रति जो प्रतिशोध व्यक्त कर रहे हैं, उसका असर सिर्फ हम पर ही नहीं पड़ता, बल्कि उन लोगों पर भी पड़ता है, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना प्रयास और समय दिया है। मेरे, मेरे जीवन, मेरे प्यार और शादी के बारे में नेटफ्लिक्स की इस डॉक्यूमेंट्री में इस इंडस्ट्री के कई शुभचिंतकों की क्लिप शामिल हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में योगदान दिया है और उनकी यादें भी शामिल हैं, लेकिन दुख की बात है कि इसमें सबसे खास और महत्वपूर्ण फिल्म, नानुम राउडी धान शामिल नहीं है।’

एनओसी के लिए 2 साल किया इंतजार

‘एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) के लिए आपके साथ संघर्ष करने और हमारी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री रिलीज के लिए आपकी मंजूरी का इंतजार करने के दो लंबे सालों के बाद, हमने आखिरकार हार मानने और इसे फिर से एडिट करने और करेंट वर्जन के लिए समझौता करने का फैसला किया क्योंकि आपने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। कई रिक्वेस्ट के बावजूद आपने हमें ‘नानुम राउडी धान’ गाने या सीन और यहां तक ​​कि कम से कम कहने के लिए तस्वीरों तक का इस्तेमाल नहीं करने दिया।’

धनुष को सुनाई खरी-खोटी

नयनतारा आगे लिखती हैं- ‘नानुम राउडी धान के गाने आज तक सराहे जाते हैं क्योंकि गाने के बोल सच्ची भावनाओं से आए हैं, यह जानते हुए कि इससे बेहतर कोई संगीत नहीं है जिसे हम अपनी डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल कर सकें, आपका हमें इसका इस्तेमाल करने का मौका देने से इनकार करना, या यहां तक ​​कि सिर्फ गाने के बोल , मेरा दिल तोड़ दिया। यह समझ में आता है अगर यह व्यावसायिक मजबूरियों और मोनेट्री मुद्दे हैं जो आपके इनकार को जरूरी  बनाते हैं, लेकिन दुख इस बात का है कि आपका यह निर्णय केवल हमारे खिलाफ अपनी व्यक्तिगत शिकायत को बाहर निकालने के लिए है और आप जानबूझकर इतने लंबे समय तक फैसला ना लेने की स्थिति में बने रहे।’

ये आपका अब तक का सबसे घटिया स्तर- नयनतारा

‘इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात है नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद आपका कानूनी नोटिस। हम उन लाइन को पढ़कर चौंक गए जिनमें आपने कुछ वीडियो (केवल 3 सेकंड) के उपयोग पर सवाल उठाया था, जो हमारे व्यक्तिगत उपकरणों में शूट किए गए थे और वह भी बीटीएस सीन जो पहले से ही सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से मौजूद हैं और 10 करोड़ रुपये की राशि का दावा किया था। महज 3 सेकंड के लिए नुकसान। यह आपका अब तक का सबसे घटिया स्तर है और आपके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ बताता है। काश आप अपने मासूम फैंस के सामने ऑडियो लॉन्च में मंच पर चित्रित होने वाले व्यक्ति का आधा हिस्सा होते, लेकिन स्पष्ट रूप से, आप जो उपदेश देते हैं रियल लाइफ में उसकी प्रेक्टिस नहीं करते हैं, कम से कम मेरे और मेरे पार्टनर के लिए नहीं।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *