‘नकली डोनाल्ड ट्रंप’ का दिखा कपिल के शो में जलवा, इस हफ्ते पति के साथ पहुंची सुधा मूर्ति, मजेदार है प्रोमो


Kapil Sharma Show- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कपिल शर्मा शो

कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स कॉमेडी शो में बीते हफ्ते ‘भूल भुलैया 3’ की स्टारकास्ट ने शिरकत की और जमकर धूम मचाई। अब इस हफ्ते शो में टेक फाउंडर्स को निमंत्रित किया गया है। इनमें सुधा मूर्ति और उनके पति नारायण मूर्ति हिस्सा लेने वाले हैं। इसके साथ ही जोमेटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल भी शो में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है कृष्णा का नकली डोनाल्ड ट्रंप का किरदार। पिछले कई एपिसोड की तरह कृष्णा ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का नकली किरदार पेश किया है। नेटफ्लिक्स ने बुधवार को इसका प्रोमो रिलीज कर दिया है। इस प्रोमो में कृष्णा नकली डोनाल्ड ट्रंप बनकर लोगों गुदगुदाते नजर आ रहे हैं। अब ये प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

शो में शिरकत करेंगे ये दिग्गज

कपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति पहुंचे। दोनों टेक दिग्गजों के साथ शो में जोमेटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने भी हिस्सा लिया है। बुधवार को जारी शो के प्रोमो में सुधा मूर्ति कपिल शर्मा के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस हफ्ते ये एपिसोड रिलीज किया जाना है। इस शो में दोनों मिलियनर कपल ने अपनी-अपनी जिंदगी की यात्रा भी शेयर की है। कपिल शर्मा ने नारायण मूर्ति से उनकी कंपनी को इतना बड़ा बनने की यात्रा पर भी चर्चा की। साथ ही शो के दूसरे मेहमानों के साथ भी जमकर हंसी का हंगामा काटा। ये एपिसोड इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा। 

नकली ट्रंप देख लोट-पोट हो गए शो के दर्शक

वहीं द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के इस हफ्ते के एपिसोड में कृष्णा एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप के नकली गेटअप में नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी कृष्णा इस किरदार को शो में प्ले कर चुके हैं। कृष्णा के नकली डोनाल्ड ट्रंप के किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं। इस हफ्ते आने वाले एपिसोड के प्रोमो में भी कृष्णा सभी को हंसाते हुए दिख रहे हैं। कृष्णा के साथ शो के दूसरे कलाकार भी इस हफ्ते धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। इसका पूरा एपिसोड इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *