नए लुक में दिखीं अंबानी फैमिली की छोटी बहू, दोस्तों संग क्रिसमस पर की राधिका ने की मस्ती, देखें क्रेजी तस्वीरें


Radhika Merchant ORRY

Image Source : INSTAGRAM
राधिका मर्चेंट और ओरी।

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी शादी के बाद से ही लगातार चर्चा में बने रहते हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। इन तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। लोगों को इनका स्वैग काफी लुभाता है। अंबानी फैमिली के दोनों लाडले हर खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं। हर खास मौके पर वो मेगा सेलिब्रेशन करने के लिए जाने जाते हैं। इन सेलिब्रेशन में अंबानी फैमिली के सदस्य चार चांद लगाने से पीछे नहीं रहते। अब इस साल के आखिरी त्योहार यानी क्रिसमस के मौके पर भी राधिका की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों की झलक ओरी ने दिखाई है और ये आते ही वायरल हो गई हैं। फिलहाल इन तस्वीरें में राधिका मर्चेंट का नया लुक देखने को मिल रहा है।

राधिका का दिखा नया लुक

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा, ‘ड्रेस कोड: आरामदायक, आरामदायक और सुविधाजनक, ओरी: मेरा ड्रिंक पकड़ो।’ बैक टू बैक ओरी ने 10-12 तस्वीरें पोस्ट की हैं। क्रिसमस थीम पार्टी में वो चीता लुक में पहुंचे थे। फरी कपड़ों में वो नजर आए। इस दौरान उनके साथ राधिका मर्चेंट, जाह्नवी कपूर, शिखर पहाड़िया, शर्मिन सहगल जैसे कई सितारे नजर आए। लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा राधिका मर्चेंट ने खींचा है। उन्होंने रेड ड्रेस के साथ फरी क्रीम जैकेट कैरी की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस सेलिब्रेशन के लिए लुक भी चेंज किया है। उनका नया हेयरकट उन पर जच रहा है। माथे पर बैंड्स के साथ उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन उनकी हंसी उन्हें और खूबसूरत बना रही है। 

यहां देखें पोस्ट

नहीं नजर आए परिवार के लोग

बता दें, इन तस्वीरें में अंबानी फैमिली का कोई और सदस्य नजर नहीं आया है। न इनमें अनंत अंबानी है, न श्लोका और न ही ईशा-आकाश। इतना ही नहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी इसमें नजर नहीं आ रहे हैं। इस बात ने लोगों का काफी ध्यान खींचा है। लगता है इस बार राधिका ने क्रिसमस फैमिली नहीं बल्कि दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया है। राधिका मर्चेंट के नए लुक को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, ‘पहले से भी हसीन हो गई हैं।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘बार्बी लुक में राधिका कमाल की लग रही हैं।’ एक तीसरे शख्स ने लिखा, ‘इस बार अनंत भाई थोड़ा व्यस्त लग रहे हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *